एसओजी ने पकड़ी 10 गिल्टे खैर की लकड़ी

पीपलपड़ाव रेंज में मंगलवार की देर रात एसओजी ने 10 गिल्टे खैर की लकड़ी समेत दो बाइक बरामद की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 06:39 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 06:39 PM (IST)
एसओजी ने पकड़ी 10 गिल्टे खैर की लकड़ी
एसओजी ने पकड़ी 10 गिल्टे खैर की लकड़ी

संवाद सूत्र, गूलरभोज : पीपलपड़ाव रेंज में मंगलवार की देर रात एसओजी ने 10 गिल्टे खैर की लकड़ी समेत दो बाइक बरामद की। इस मामले में एक माफिया के घर एसओजी ने दबिश दी लेकिन, वह फरार हो गया।

मंगलवार की देर रात तस्करों ने पीपीलपड़ाव रेंज में खैर के हरे पेड़ों पर आरी चला दी। इसकी जानकारी देने के लिए मुखबीर ने रेंज कार्यालय को फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठा। इसके बाद उसने हल्द्वानी स्थित वन विभाग की सतर्कता टीम के एसओजी प्रभारी मदनलाल व कैलाश चंद्र तिवारी को दी। सूचना मिलते ही रेंज की पड़किया बीट के वन दारोगा चंद्रप्रकाश जोशी, वनरक्षक संपूर्णानंद, हरीश सिंह, अशोक सिंह बिष्ट व इकबाल सिंह ने हरीपुरा जलाशय के सैमलचौढ़ घाट पर घेराबंदी कर दी। वन कर्मियों को देख तस्कर माल छोड़कर फरार हो गए। मौके पर खैर के 10 गिल्टे और दो बाइक बरामद हुई। जिसमें एक बिना नंबर की बाइक है। माल को जब्त कर रेंज कार्यालय के सुपुर्द कर दिया गया है। बुधवार को रेंजर भूपेंद्र मेहरा ने अज्ञात के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। इधर, एसओजी प्रभारी ने सूचना के बाद कोपा ठंड नाला निवासी एक व्यक्ति की संलिप्तता पाते हुए उसके घर दबिश दी, लेकिन वह फरार हो गया।

chat bot
आपका साथी