शहर से दूर बने स्लाटर हाउस, नहीं तो आंदोलन

नगरपालिका परिषद द्वारा प्रस्तावित वार्ड नंबर 11 में बस अड्डे पर स्लाटर हाउस खोले जाने का आढ़ती एसोसिएशन ए ंवमुक्तिधाम सेवा समिति ने विरोध जताया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 11:39 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 11:39 PM (IST)
शहर से दूर बने स्लाटर हाउस, नहीं तो आंदोलन
शहर से दूर बने स्लाटर हाउस, नहीं तो आंदोलन

संवाद सूत्र, गरदपुर : नगरपालिका परिषद द्वारा प्रस्तावित वार्ड नंबर 11 में बस अड्डे पर स्लाटर हाउस खोले जाने का आढ़ती एसोसिएशन एवं मुक्तिधाम सेवा समिति ने विरोध जताया। लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम की अनुपस्थिति में पेशकार को सौंपकर स्लाटर हाउस न बनाने की मांग की। साथ ही चेताया कि यदि मांग पूरी न हुई तो आंदोलन किया जाएगा।

मंगलवार को आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश घीक व मुक्तिधाम सेवा समिति के अध्यक्ष विजय सुखीजा ने लोगों के साथ मंगलवार को तहसील पर रोष जताया। इसके बाद उन्होंने एसडीएम की अनुपस्थिति में पेशकार गिरीश चंद्र को ज्ञापन सौंपकर कहा कि वार्ड नं 11 में जिस जगह स्लाटर हाउस बनाया जाना प्रस्तावित है, उक्त बुचड़खाने की सभी गंदगी नदी में जाएगी। नदी किनारे श्मशान घाट है। जहां पर शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है। अस्थियां उसी नदी में प्रवाहित की जाती हैैं। आबादी में स्लाटर हाउस खोलने से बीमारियां होने की आशंका है। इसलिए इसे शहर से 4-5 किलोमीटर दूर बनाया जाए। उन्होंने चेताया कि यदि मांग पूरी न हुई तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उपजिलाधिकारी एपी बाजपाई ने बताया कि स्लाटर हाउस हाईटेक बनना है। किसी भी तरह गंदगी नहीं होगी। प्रदूषण बोर्ड के मानकों के अनुसार बनाया जाना है। ज्ञापन देने वालों में बंटी पोपली, राज कुमार भुड्डी, परमिदर बत्रा, गुरमीत कालड़ा, अनिल घीक, अमित मुटनेजा, दिदार सिंह, रोहित कालड़ा, अजीत सिंह, जितेन्द्र सिंह, अशोक कुमार, अशोक बजाज आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी