बॉर्डर पर लिए सात फेरे

लॉकडाउन के कारण बिजनौर के अरविंद और काशीपुर की छाया रानी ने उत्तराखंड बॉर्डर पर सात फेरे लेकर एक दूजे के हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 May 2020 11:53 PM (IST) Updated:Sun, 03 May 2020 06:16 AM (IST)
बॉर्डर पर लिए सात फेरे
बॉर्डर पर लिए सात फेरे

संसू, जसपुर : लॉकडाउन के कारण बिजनौर के अरविंद और काशीपुर की छाया रानी ने उत्तराखंड बॉर्डर पर सात फेरे लेकर एक दूजे के हुए। शादी की रस्म पूरी होने के बाद उत्तराखंड पुलिस कर्मियों ने वर-वधु को आशीर्वाद व पुष्पगुच्छ देकर उन्हें विदा किया।

ग्राम माधो बाला टांडा तहसील अफजलगढ़ जिला बिजनौर निवासी अरविद कुमार की शादी ग्राम गिन्नी खेड़ा काशीपुर निवासी छाया रानी के साथ लॉकडाउन से पूर्व दो मई को तय हुई थी। शादी की तिथि करीब आने पर दोनों पक्षों ने शादी की परमिशन ले ली थी। शनिवार को दूल्हा अरविद कुमार अपने साथ तीन बरातियों को लेकर कार से उत्तराखंड बॉर्डर पर पहुंचा तो बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे रोक दिया और पास मांगा तो उसने पास दिखाई। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने यूपी जिला बिजनौर रेड जोन में घोषित होने तथा ग्राम मानिया बाला में कोरोना संक्रमित मिलने का हवाला देते हुए वर पक्ष से बॉर्डर पर ही शादी करने का अनुरोध किया जिसे वर पक्ष ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद कन्या पक्ष को बुलाकर बॉर्डर के पास यूपी की सीमा में शादी कर ली। पुलिस कर्मियों ने वर-वधु को आशीर्वाद पुष्पगुच्छ देकर विदा किया। धर्मपुर पुलिस चौकी इंचार्ज गणेश दत्त भट्ट ने बताया कि शादी की दोनों पक्षों के पास परमिशन थी। जिला बिजनौर रेड जोन में है इसलिए वर तथा कन्या पक्ष से बॉर्डर पर ही शादी करने का अनुरोध किया गया था जिसे दोनों पक्षों ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। शादी के बाद दूल्हा पक्ष के लोग दुल्हन को लेकर अपने गांव रवाना हो गए।

chat bot
आपका साथी