व्यापारियों ने कोतवाली में काटा हंगामा

By Edited By: Publish:Sat, 20 Sep 2014 12:23 AM (IST) Updated:Sat, 20 Sep 2014 12:23 AM (IST)
व्यापारियों ने कोतवाली में काटा हंगामा

बाजपुर : क्षेत्र में हुई दर्जनों चोरियों के खुलासे की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचे व्यापारियों ने एसआइ का घेराव कर जमकर हंगामा काटा। प्रदर्शन करते हुए परिसर में ही धरने पर बैठ गए तथा समस्या का समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर भड़ास निकाली।

शुक्रवार को दर्जनों व्यापारी प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह रिम्पी के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचे। यहां एसआइ सलाउद्दीन का घेराव करते हुए जमकर हंगामा काटा और परिसर में ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि चोरियों के मामलों का पुलिस खुलासा करने में नाकामयाब हो रही है। आरोपी घटना को अंजाम दे फरार हो जाते हैं। पुलिस बाद में मौके पर पहुंच लकीर पीटने के अलावा कुछ नहीं करती। वक्ताओं ने चोरियों का खुलासा न किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष सिंह स्वरूप भारती, महामंत्री जसविंदर सिंह, संगठनमंत्री ललित कोछड़ वायटी, राजेश कुमार, विमल शर्मा, विकास गुप्ता, यशपाल राजहंस, अचल कोरंगा, कमल शर्मा आदि थे।

chat bot
आपका साथी