सड़क तक फैला कूड़ा

सितारगंज : स्वच्छ भारत अभियान का नगर के कई हिस्सों में कुछ असर नजर आ रहा है। वहीं व्यस्ततम खटीमा रोड

By Edited By: Publish:Mon, 20 Oct 2014 12:22 AM (IST) Updated:Mon, 20 Oct 2014 12:22 AM (IST)
सड़क तक फैला कूड़ा

सितारगंज : स्वच्छ भारत अभियान का नगर के कई हिस्सों में कुछ असर नजर आ रहा है। वहीं व्यस्ततम खटीमा रोड पर कूड़े से अटा खाली पड़ा प्लाट व रोड किनारे कूड़ा स्थल पर बिखरी गंदगी के प्रति पालिका उदासीन है। जबकि दिन भर अधिकारी इस रोड से गुजरते रहते हैं। इधर, संज्ञान में लाने पर पालिका ईओ ने कहा कि अब सोमवार से ही नियमित उठान व कूड़ादान की उचित व्यवस्था की जाएगी।

बीते दिनों प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर पब्लिक स्कूल एसो. आगे आ गया है। इधर, पालिका का अभी भी सफाई कर्मियों की कमी समेत अन्य समस्याओं से अभियान सिरे नहीं चढ़ पा रहा है। खटीमा रोड पर खाली पड़े प्लाट में जहां गंदगी बिखरी पड़ी है। वहीं प्लाट से सटे सड़क किनारे कूड़ा एकत्र तो किया जा रहा है, लेकिन कूडे़ को व्यवस्थित तरीके से एकत्र व आस-पास बिखरे से बचाने के प्रति उदासीनता से आने-जाने वाले त्रस्त हैं। रविवार को दिन भर सड़क तक कूड़ा बिखरा पड़ा रहा। पालिका ईओ सरिता राणा ने बताया कि अब कूड़े के एकत्र करने को उचित व्यवस्था व प्लाट में बिखरे कूड़े का सोमवार से निस्तारण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी