हल्दी मल्टीपर्पज समिति के चुनाव में पड़ी रार, बैठी जांच

रुद्रपुर में हल्दी पंतनगर स्थित मल्टीपर्पज सहकारी समिति के चुनाव को लेकर रार शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Dec 2021 07:10 PM (IST) Updated:Tue, 28 Dec 2021 07:10 PM (IST)
हल्दी मल्टीपर्पज समिति के चुनाव में पड़ी रार, बैठी जांच
हल्दी मल्टीपर्पज समिति के चुनाव में पड़ी रार, बैठी जांच

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : हल्दी पंतनगर स्थित मल्टीपर्पज सहकारी समिति के चुनाव को लेकर रार शुरू हो गई है। आरोप है कि बिना सूचना के ही गुपचुप तरीके से चुनाव कराया जा रहा है। इस मामले की सूचना मिलते ही एआर सहकारिता एमएल टम्टा ने जांच बैठा दी है। कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही चुनाव कराया जाएगा। इधर, नामांकन और गुपचुप चुनाव कराने के मामले में भाजपा-कांग्रेस के आमने सामने होने की चर्चा भी शुरू हो गई।

सहकारी समितियों का हर पांच वर्ष पर चुनाव प्रक्रिया होती है। पंत विवि स्थित हल्दी मल्टीपर्पज सहकारी समिति में वर्ष, 2013 में चुनाव हुआ था। नियमानुसार वर्ष, 2018 में चुनाव होना चाहिए था, लेकिन नहीं कराया गया। इसके बाद अब शासनादेश पर नवंबर में सदस्य राजेश सिंह को अध्यक्ष मनोनीत किया गया था। आरोप है कि गलत सूचना शासन को उपलब्ध कराया गया। इसके बाद उच्च न्यायालय ने चुनाव कराने के आदेश दिए हैं। इधर, कार्यवाहक पर कांग्रेस से मिलीभगत करने का आरोप लगाया गया है। साथ ही नामित चुनाव अधिकारी पर भी आरोप लग रहे हैं। पूर्व अध्यक्ष राजेश ने इस संबंध में डीएम से शिकायत कर चुनाव निरस्त कराने की मांग की है। इधर, चुनाव में गड़बड़ी की आशंका पर किच्छा विधायक राजेश शुक्ला, पंतनगर के मंडल महामंत्री अनिल यादव ने जिलाधिकारी से चुनाव निरस्त कराने की मांग की है। सहायक निबंधक एमएल टम्टा ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है। इन सभी बिदुओं पर जांच बैठा दी गई है। कल मौके पर टीम पहुंचकर मामले की जांच करेगी। इसके बाद ही चुनाव कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी