रोडवेज बस ने कार को मारी टक्कर, दोनों चालक गए जेल

जागरण संवाददाता, काशीपुर : जसपुर रोड पर रोडवेज बस ने कार को टक्कर मार दी। इससे दोनो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Aug 2018 07:17 PM (IST) Updated:Fri, 24 Aug 2018 07:17 PM (IST)
रोडवेज बस ने कार को मारी टक्कर, दोनों चालक गए जेल
रोडवेज बस ने कार को मारी टक्कर, दोनों चालक गए जेल

जागरण संवाददाता, काशीपुर : जसपुर रोड पर रोडवेज बस ने कार को टक्कर मार दी। इससे दोनों चालक आपस में भिड़ गए, मेडिकल परीक्षण में दोनों शराब के नशे में मिले। इस पर कुंडा पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया। वाहनों को भी सीज कर दिया। बाद में दूसरी बस से यात्रियों को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

टनकपुर डिपो की बस संख्या यूए-07, पीए-2933 के चालक बल¨वदर ¨सह पुत्र अक्सर ¨सह निवासी ग्राम प्रतापपुर नानकमत्ता ऊधम¨सह नगर शुक्रवार को हरिद्वार की ओर से यात्रियों को लेकर लौट रहा था। कुंडा थाना क्षेत्र के जसपुर रोड स्थित कुंडा गांव के पास काशीपुर की ओर आ रही अल्टो कार संख्या यूके-04, यू-1732 को पीछे से टक्कर मार दी। इससे गुस्साए कार चालक हितेश प्रसाद पुत्र लोचन प्रसाद निवासी पीरूमदारा, रामनगर नैनीताल कार की रफ्तार तेजकर बस के आगे खड़ी कर दी। इस पर बस चालक ब्रेक लगाने की कोशिश की, मगर एक बार फिर कार में टक्कर मार दी। इससे बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। बस व कार चालक में नोंकझोक हो गई। हाथापाई की नौबत आ गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। दोनों पक्षों ने पुलिस को एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया तो दोनों शराब के नशे में मिले। इसके बाद कार व बस को सीज कर दिया। कुंडा थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि मामले में कार्रवाई की गई है।

---------------

बस के सीज की जानकारी नहीं है। शनिवार को एक स्टाफ को कुंडा थाना भेजा जाएगा। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

-श्रीराम कौशल, एआरएम, टनकपुर डिपो

chat bot
आपका साथी