परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब को किया याद

भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 09:09 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 09:09 PM (IST)
परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब को किया याद
परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब को किया याद

जागरण टीम, रुद्रपुर/काशीपुर : भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद किया गया। इस मौके पर मुख्य बाजार स्थित आंबेडकर पार्क में लगी बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मेयर रामपाल सिंह व विधायक राजकुमार ठुकराल ने भाग लिया।

संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि डा. आंबेडकर ने संविधान में सभी धर्मों के लोगों को समान अधिकार दिए। वह देश के पहले कानून मंत्री थे जिन्होंने दुनिया का सबसे बड़ा संविधान लिखा। समाज के गरीब, शोषित वर्ग को जो सम्मान दिया वह देश कभी नहीं भूल पाएगा। विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा भारत रत्न बाबा साहेब ने जीवन भर समाज के उत्थान का कार्य किया। दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों के सामाजिक उत्थान का काम मिशन के तौर पर लिया। विधायक ने कहा कि बाबा साहब ने श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन किया था। इस अवसर पर पार्षद बबलू सागर, अंबर सिंह, प्रमोद शर्मा, विधान राय, भुवन गुप्ता, डा.राकेश सिंह, निमित शर्मा, सोनू अनेजा, सुनील कुमार, नरेश सागर आदि मौजूद थे।

काशीपुर: यहां काजीबाग स्थित आंबेडकर धर्मशाला में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अरुण चौहान द्वारा की गई। सर्वप्रथम डा. आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। कांग्रेसी नेता अरुण चौहान ने उनके जीवन आदर्शो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान की रचना में बाबा साहेब का अहम योगदान रहा। उन्होंने अपना जीवन मानव समाज के उत्थान के लिए समर्पित किया। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें नमन किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र सागर ने किया। इस अवसर पर अरुण चौहान, आशीष अरोरा बॉबी, जय सिंह गौतम, इंदु मान, अलका पाल, मंसूर अली मंसूरी, सुरेंद्र सागर, गीता चौहान, शेखर प्रजापति, राहुल गौतम, चिटू, आनंद प्रकाश, अर्जुन कुमार, राजू सिंह, केसरी लाल, नवीन कुमार, मनोज प्रकाश, ओमप्रकाश व तेजराम मौजूद रहे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने टांडा उज्जैन स्थित जाटव सभा में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जनजाति समाज के बीच जाकर स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर नगर मंत्री सजल मेहरोत्रा ने भीमराव आंबेडकर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में नवनीत चौहान, अंशु पाल, हर्षित चौहान, अभिषेक बलोदी, मानस सिघल, भूपेंद्र सिंह, आयुष बिश्नोई, राजा सिंह व दीप आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी