सफाई कमर्चारी व सब्जी विक्रेता में कहासुनी

संवाद सूत्र, जसपुर : सफाई व्यवस्था को लेकर सफाई कर्मचारी और सब्जी विक्रेता आमने-सामने आ गए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jun 2018 07:21 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jun 2018 07:21 PM (IST)
सफाई कमर्चारी व सब्जी विक्रेता में कहासुनी
सफाई कमर्चारी व सब्जी विक्रेता में कहासुनी

संवाद सूत्र, जसपुर : सफाई व्यवस्था को लेकर सफाई कर्मचारी और सब्जी विक्रेता आमने-सामने आ गए हैं। सोमवार को सफाई कर्मचारियों ने मुख्य बाजार में सफाई नहीं की और पुलिस को तहरीर सौंपकर अभद्रता करने वाले सब्जी विक्रेता पर कार्रवाई की मांग की। उधर, सब्जी विक्रेताओं ने भी सफाई कर्मचारी के खिलाफ तहरीर सौंपी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

नगर पालिका परिषद में कार्यरत सफाई कर्मी सुमनदेवी का आरोप है कि सोमवार सुबह करी साढे छह बजे वह मुख्य बाजार में सफाई कर रही थीं। एक व्यक्ति ने कूड़ा डालने को लेकर उनके साथ अभद्रता की। इस बात की जानकारी उन्होंने सफाई नायक अरविंद कुमार को दी तो उनके पहुंचने पर आरोपित ने उनके साथ भी जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्र व्यवहार किया। उधर, सब्जी विक्रेताओं ने कोतवाली का घेराव कर कहा कि सफाई नायक पुरानी नगर पालिका चौक स्थित सब्जी के फड़ों पर कूड़ा डालकर गंदगी करने पर उतारु हो गए हैं। प्रभारी कोतवाल कमलेश भट्ट ने बताया दोनों पक्षों की ओर से तहरीर आई है। मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी