नशे पर वार करने वाले पुलिस कर्मी हुए सम्मानित

उत्तराखंड एकता मंच ने नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने वाले कोतवाली पुलिस कर्मियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 06:13 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 06:13 PM (IST)
नशे पर वार करने वाले पुलिस कर्मी हुए सम्मानित
नशे पर वार करने वाले पुलिस कर्मी हुए सम्मानित

संवाद सहयोगी, खटीमा : उत्तराखंड एकता मंच ने नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने वाले कोतवाली पुलिस कर्मियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

मंच के कार्यकर्ता बुधवार को कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पूरा सहयोग प्रदान करने का भरोसा भी दिया। एसएसआइ लक्ष्मण सिंह ने कहा कि बिना आमजन के सहयोग के नशे के कारोबार पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता। इसमें सबका सहयोग जरूरी है। इस दौरान एसएसआइ, बाजार चौकी इंचार्ज होशियार सिंह, जगत सिंह, धीरज वर्मा समेत पुलिस कर्मियों का स्वागत करते हुए स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सलाउद्दीन अंसारी, कामिल खान, रवीश भटनागर, अरुण सक्सेना, मनोज वाधवा, अजहर अंसारी, नाजिम शेरी कादरी, सलीम रिजवी, शिवम गुप्ता, यासीन कुरैशी, शाकिर अली, गुलफाम आली, अमानत हुसैन मौजूद रहे।

............

नशे के दुष्प्रभावों की दी जानकारी

खटीमा : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से देवभूमि नशा मुक्ति शिविर लगाया गया। इसमें छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। पीएलवी विमल कुमार के नेतृत्व में बुधवार को शिक्षा भारती विद्यालय में शिविर का आयोजन किया गया। इसमें तहसीलदार यूसुफ अली ने छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों की विस्तार से जानकारी दी। बाजार चौकी प्रभारी होशियार सिंह ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों एवं विभिन्न कानूनी जानकारी दी। चिकित्सक डा.सुनीता रतूड़ी ने नशे की प्रवृत्ति को कम करने एवं बचने के उपाए बताए। इस मौके पर अधिवक्ता चंचल सिंह, छत्तर सिंह सेल्ला, शहाना बेगम, प्रधानाचार्य डीसी उप्रेती मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी