अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा

पुलिस को बाइक चोरी के खुलासे में बड़ी सफलता हाथ लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 05:15 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 05:15 PM (IST)
अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा
अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : पुलिस को बाइक चोरी के खुलासे में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोरों का सरगना सहित छह लोगों को दबोच लिया। उनके दो साथी पुलिस को चकमा दे फरार हो गए, जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

कोतवाली रुद्रपुर में मामले का खुलासा कर एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने बताया कि बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए सिडकुल, रुद्रपुर पुलिस के साथ एसओजी टीमें गठित की गई थी। सूचना पर मंगलवार रात्रि पुलिस की संयुक्त टीमों ने दबिश देकर सिडकुल चौकी अंतर्गत फुलसुुंगी तिराहे पर चोरी की बाइक लेकर जा रहे गिरोह के सरगना राहुल उर्फ कांछा पुत्र महेंद्र व विशु वर्मन पुत्र सुरेंद्र वर्मन निवासी रम्पुरा वार्ड नंबर सात को दबोच लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने राहुल के घर दबिश दे छिपाकर रखी 11 बाइक बरामद कर ली। मौके से पुलिस ने गौरव गुप्ता पुत्र महेंद्र गुप्ता निवासी रम्पुरा रुद्रपुर व धर्मेद्र पुत्र रमेश कोली निवासी स्वार रामपुर उप्र को भी दबोच लिया। इस दौरान दो आरोपित फरार हो गए। पकड़े गए बाइक लिफ्टरों ने उनके नाम रितिक पुत्र राकेश रम्पुरा व अमर सिंह निवासी रामपुर बताया है। बाजार चौकी प्रभारी होशियार सिंह ने भी दो लोगों को दबोच उनसे दो बाइक बरामद की। बाइक लिफ्टरों ने अपने नाम सुनील शर्मा पुत्र मदन लाल शर्मा निवासी जगतपुरा आवास विकास रुद्रपुर व कृष्णा पांडे पुत्र शंभू नाथ पांडे निवासी सुभाष कॉलोनी रुद्रपुर बताया है। खुलासे के दौरान एसपी क्राइम प्रमोद कुमार व सीओ सदर हिमांशु शाह भी मौजूद थे।

---

ये रहे टीम में शामिल

प्रभारी निरीक्षक तुषार बोरा, सिडकुल चौकी प्रभारी केजी मठपाल, एसएसआइ रुद्रपुर कमलेश भट्ट, बाजार चौकी प्रभारी होशियार सिंह, एसआइ जगदीश ढकरियाल, अशोक कांडपाल, एचसीपी प्रकाश भगत, तनवीर अब्बास, का. महेंद्र डंगवाल, संतोष रावत, अब्दुल मलिक, कैलाश तोमक्याल, नवीन भट्ट, गिरीश कांडपाल, भूपेंद्र सिंह, जोगेंद्र, मदन लाल, खीम सिंह, बलवंत सिंह।

---

अमर सिंह ठिकाने लगाता है बाइक राहुल गिरोह का सरगना है। राहुल बाइक चोरी करता था और साथी विशु वर्मन के संबंध अमर सिंह के साथ थे। बाइक चोरी कर वे पार्किग में छिपा देते। बाद में राहुल उसे अपने घर में रख देता था। उसके बाद पेशे से मैकेनिक अमर सिंह इन्हें ठिकाने लगा देता था।

---

जानकारी जुटा रही पुलिस पुलिस बरामद की गई बाइकों की जानकारी जुटा रही है। बरामद बाइक रुद्रपुर, दिनेशपुर, किच्छा, पंतनगर, ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से चोरी की गई हैं। पुलिस बाइक के चेसिज नंबर के आधार पर जानकारी जुटा रही है।

---

तीन माह से लगी थी पुलिस बाइक चोरी की घटनाएं नासूर बनती जा रही थी। एसओजी के साथ ही सिडकुल पुलिस पिछले तीन माह से चोरों के सुराग में लगी थी। पुलिस को विशु वर्मन पर शक था, लेकिन सिडकुल पुलिस की सक्रियता की भनक उसको लग गई और वह कुछ समय के लिए अपनी रिश्तेदारी में शक्तिफार्म जाकर छिप गया था।

chat bot
आपका साथी