टेंडर के खिलाफ वार्ड एक के लोगों ने किया प्रदर्शन

किच्छा में नगर पालिका में निकाले गए टेंडर पर रार बढ़ती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Feb 2021 05:15 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2021 05:15 PM (IST)
टेंडर के खिलाफ वार्ड एक के लोगों ने किया प्रदर्शन
टेंडर के खिलाफ वार्ड एक के लोगों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, किच्छा : नगर पालिका में निकाले गए टेंडर पर रार बढ़ती जा रही है। चुकटी वार्ड नंबर एक के लोगों ने नगर पालिका में धरना-प्रदर्शन कर पालिकाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर चेताया कि जब तक टेंडर निरस्त नहीं होगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

चुकटी वार्ड नंबर एक के लोगों ने सभासद रंजीत नगरकोटी के साथ गुरुवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर उन्हें ज्ञापन सौंपकर पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली पर सभासदों को विश्वास में लिए बिना मनमाने तरीके से टेंडर निकालने का आरोप लगाया। वार्ड नंबर एक के समस्त कार्यस्थलों की जांच कर वरीयता के आधार पर कार्य कराने, भाजपा सभासद के विरुद्ध हारे हुए प्रत्याशी के सहयोग से माहौल खराब करने के प्रयास की जांच, नए टेंडर जारी कर वार्ड नंबर एक में पुराने आधे-अधूरे कार्य का टेंडर निकालने की मांग की। धरना-प्रदर्शन करने वालों में गोपाल बाला, जमुना, संस्कार दास, अमन कुमार, पूजा कुमारी, धनपत, रमाकांत दूबे, हरी मंडल, संगम, शिवराज सिंह, राजकुमार, सरजू प्रसाद, कैलाश प्रसाद, प्रेमशंकर, राजेश, गौतम हलदार शामिल थे। मिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने शुरू की भूख हड़ताल

जासं, रुद्रपुर : पदोन्नति आदि मांगों को लेकर एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन के कर्मचारियों का सीईओ दफ्तर पर आमरण-अनशन शुरू हो गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लंबे समय से पदोन्नति प्रक्रिया की विसंगतियां दूर करने की मांग की जा रही हैं, मगर अभी तक कार्रवाई नहीं हो सकी। उन्होंने सरकार पर समस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाया। अनशन करने वालों में मंडल सचिव धीरेंद्र कुमार पाठक, सौरभ चंद्र, पंकज जोशी, हरजीत सिंह व रविद पांडेय, प्रमोद पांडेय, गिरीश चंद्र सुयाल, ललित चंद्र पाठक, जीएस गड़िया, नवल ओली शामिल थे।

chat bot
आपका साथी