कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित हो रहे लोग

संवाद सहयोगी, खटीमा : केंद्र सरकार ने चार वर्ष के शासनकाल में कई जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jun 2018 05:45 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jun 2018 05:45 PM (IST)
कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित हो रहे लोग
कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित हो रहे लोग

संवाद सहयोगी, खटीमा : केंद्र सरकार ने चार वर्ष के शासनकाल में कई जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया है। जिसका लाभ समाज के शोषित व वंचित वर्गो को मिल रहा है।

ये बातें विधायक पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को लोनिवि के अतिथि गृह में कार्यकर्ताओं के साथ 7 जून को होने वाले लाभार्थी सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सम्मेलन का मकसद प्रत्येक पात्र को जनकल्याणकारीयोजनाओं का लाभ दिलाना है। ब्लाक सभागार में होने वाले इस सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सम्मेलन की सफलता के साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने की अपील की। इस दौरान सम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं को सेक्टर स्तर पर दायित्व भी सौंपे गए। अमित पांडे को सम्मेलन का प्रभारी बनाया गया है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष हिमांशु बिष्ट, संतोष अग्रवाल, नंदन सिंह खड़ायत, वरूण अग्रवाल, कैलाश मनराल, सतीश गोयल, भैरव दत्त पांडे, राजपाल सिंह, रमेश जोशी, गंभीर धामी, दानबहादुर सिंह, गोपाल भट्ट, चंदू मुडेला, महेंद्र दिगारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी