कब्जा हुए तालाबों की फिर होगी पैमाइस

जागरण संवाददाता काशीपुर ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण पर कर तालाबों की भूमि पर फसल उगाई

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jul 2019 11:37 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jul 2019 06:35 AM (IST)
कब्जा हुए तालाबों की फिर होगी पैमाइस
कब्जा हुए तालाबों की फिर होगी पैमाइस

जागरण संवाददाता, काशीपुर : ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण पर कर तालाबों की भूमि पर फसल उगाई जा रही है। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने तालाबों का निरीक्षण कर कब्जा हटाने के लिए निर्देशित किया। हाल में जागरण ने तालाबों पर अतिक्रमण पर अभियान चलाया जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई की। पटवारी को तालाबों की पैमाइश करने के लिए आदेश दिए। जिससे की जल्द तालाबों से कब्जा हटाया जा सके।

ग्राम कटैया व बरखेड़ा राजकोट में ग्रामीणों ने तालाबों की भूमि पर अतिक्रमण कर फसल की बुआई कर दी है। मंगलवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना ने टीम के साथ दोनों गांव के पांच तालाबों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों को कब्जा हटाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान ग्रामीणों ने तालाबों से कब्जा हटाने के लिए सहमति दे दी। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने पटवारी को जल्द से जल्द तालाबों की पैमाइश करने के लिए आदेशित किया है। संयुक्त मजिस्ट्रेट खुराना ने बताया कि तालाबों से कब्जा हटने के बाद मछली पालन के लिए उन्हें पट्टे पर भी दिया जा सकता है। या फिर ग्राम्य विकास की तरफ से मनरेगा की तरफ से तालाबों के पुनर्जीवन की चल रही योजना के तहत प्रस्तावित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पांच तालाबों का निरीक्षण किया गया है। इस मौके पर तहसीलदार विपिन चंद्र पंत आदि थे।

chat bot
आपका साथी