ईधन संरक्षण को साथ जुटेंगे पंत विवि व केंद्र सरकार

संवाद सहयोगी, पंतनगर : जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय तथा भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Jul 2018 07:46 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jul 2018 07:46 PM (IST)
ईधन संरक्षण को साथ जुटेंगे पंत विवि व केंद्र सरकार
ईधन संरक्षण को साथ जुटेंगे पंत विवि व केंद्र सरकार

संवाद सहयोगी, पंतनगर : जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय तथा भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के पेट्रोलियम संरक्षण एवं अनुसंधान संघ (पीसीआरए) मिलकर ईधन संरक्षण पर मिलकर कार्य करेंगे। विवि कुलपति प्रो. एके मिश्रा की उपस्थिति में प्रशासनिक भवन सभागार में इस बाबत सोमवार समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। समझौते पर विवि की ओर से निदेशक शोध डॉ. एसएन तिवारी एवं पीसीआरए की ओर से मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक एवं निदेशक नवीन गुलाटी ने हस्ताक्षर किए।

इस समझौते के तहत दोनों संस्थान विवि फार्म, विवि के विभिन्न कृषि विज्ञान केंद्रों तथा विभिन्न शोध केंद्रों में प्रयोग होने वाले ट्रैक्टर तथा कृषि मशीनरी में प्रयुक्त होने वाले प्राइम मूवर में डीजल की खपत कम करने की दिशा में संयुक्त रूप से कार्य करेंगे, जिससे ईंधन की बचत होगी। इसके लिए पीसीआरए ईंधन की बचत से संबंधित जानकारी और प्रशिक्षण देगा। समझौते पर कार्य करने हेतु विवि की ओर से संयुक्त निदेशक शोध डॉ. आरएन पटेरिया समन्वयक का कार्य करेंगे। डॉ. पटेरिया ने बताया कि समझौते के अंतर्गत पीसीआरए कृषि कार्यशालाओं एवं किसान मेलों के माध्यम से किसानों को प्रशिक्षित करेगा। इसका सीधा असर कृषि लागत को कम करने में होगा और प्रति हेक्टेयर आमदनी में वृद्धि होगी। यह पहल किसानों की आय दोगुनी करने में महत्वपूर्ण कदम होगा। इस संयुक्त सहयोग से डीजल खपत और धन की बचत ही नहीं होगी, अपितु वर्तमान एवं भविष्य में बाजारों में आने वाले ईधन-कुशल उपकरण व उत्पादों को किसानों द्वारा अपनाने में भी सहायता मिलेगी।

इस अवसर पर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के संयुक्त निदेशक एवं प्रदेश समन्वयक, देहरादून नीरज गुप्ता के अतिरिक्त विवि के निदेशक शोध डॉ. एसएन तिवारी, अधिष्ठाता प्रौद्योगिकी डॉ. एचसी शर्मा एवं संयुक्त निदेशक शोध डॉ. डीवी सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी