वायरल का प्रकोप, पीड़ितों की भीड़ उमड़ी

जागरण संवाददाता रुद्रपुर शहर में डेंगू और बाद में वायरल बुखार का प्रकोप इस कदर फैला है कि मंगलवार को 700 से ज्यादा ओपीडी मरीजों ने पर्चा कटवाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 11:56 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:20 AM (IST)
वायरल का प्रकोप, पीड़ितों की भीड़ उमड़ी
वायरल का प्रकोप, पीड़ितों की भीड़ उमड़ी

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : शहर में डेंगू और बाद में वायरल बुखार का प्रकोप इस कदर फैला है कि सोमवार को जवाहरलाल नेहरू जिला अस्पताल में 720 मरीजों में तीन सौ से अधिक वायरल बुखार व लगभग दो दर्जन डायरिया से पीड़ित पहुंचे। जिसमें दो दर्जन मरीजों को गंभीर हालत के कारण अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। वहीं ओपीडी में कुल 720 नये पर्चे बनाए गए।

मौसम में अचानक तापमान में उतार चढ़ाव के चलते दिनों-दिन बीमारियां लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। बड़े हो या बच्चें शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में बीमारियां तेजी से फैल रही है। डॉक्टरों का कहना है कि मौसम में बदलाव के साथ ही गलत खान-पान के कारण लोग बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं। थोड़ी सावधानियां बरत लोग बीमारियों से आसानी से मात दे सकते हैं। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश सिन्हा का कहना है कि लोग बाजार व खुले में रखें खाद्य पदार्थ को खाना-पीना बिल्कुल बंद कर दें। घर का बना शुद्ध व ताजा भोजन का ही प्रयोग करें। खाने में तला-भुना का प्रयोग न के बराबर करें और संभव हो तो उबला भोजन के साथ हमेशा ही उबले पानी या आरओ के पानी का प्रयोग करें। वहीं घर से बाहर जाते समय बॉटल में घर से ही शुद्ध पानी लेकर जाएं। फल-सब्जियों को अच्छी तरह स्वच्छ जल से धोकर ही प्रयोग करें। उल्टी दस्त की शिकायत पर नीबू-पानी के साथ ही ओआरएस का घोल लें।

-- वर्जन --

मौसम में परिवर्तन से अधिक लोग वायरल के साथ ही मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। स्वस्थ्य रखने के लिए सेहत का खुद ध्यान रखना होगा। तबीयत खराब होने पर तत्काल चिकित्सकों से संपर्क करें। जिला अस्पताल में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

डॉ. राकेश सिन्हा, बाल रोग विशेषज्ञ

chat bot
आपका साथी