पांच तमंचों व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, बाजपुर : कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को 315 बोर के पांच तमं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 12:14 AM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 12:14 AM (IST)
पांच तमंचों व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
पांच तमंचों व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, बाजपुर : कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को 315 बोर के पांच तमंचों व इतने ही कारतूसों सहित गिरफ्तार किया है। जिसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दे दिए गए हैं।

शुक्रवार को कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद ने बताया कि गुप्त सूचना पर बन्नाखेड़ा चौकी प्रभारी सुधाकर जोशी द्वारा टीम के साथ कार्रवाई की गई। जिसमें केशोवाला-कोसी कांटा मार्ग पर स्थित पुलिया के निकट एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ दिखाई दिया। इस पर पुलिस ने उसे दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से 315 बोर के पांच तमंचा व इतने ही ¨जदा कारतूस बरामद हुए। इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपने नाम मेहमूद पुत्र अब्दुल वारिक निवासी फरीदपुर घनी थाना ठाकुरद्वारा मुरादाबाद उप्र बताया। एएसपी जगदीश चंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपित ने बाजपुर क्षेत्र में किसी अज्ञात व्यक्ति को यह तमंचे बेचने के लिए आने की बात कही, जिसका वह नाम-पता नहीं जानता, केवल उसके द्वारा पहले कपड़ों से ही पहचान करनी थी। उन्होंने बताया कि आरोपित ने चार हजार रुपये प्रति तमंचे के हिसाब से सौदा होने तथा इसमें उसे 1500 रुपये प्रति तमंचा बेचने की बात भी बताई है। बाजपुर में तमंचे किसे बेचने आया था इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपित पूर्व में भी थाना डिलारी मुरादाबाद उप्र से 25 आ‌र्म्स एक्ट में जेल जा चुका है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी सुधाकर जोशी, कांस्टेबिल खीम ¨सह, जर्नादन भट्ट, केशव भौत आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी