हरित क्रांति का इतिहास देख मंत्रमुग्ध हुए ओली

राहुल पांडेय, रुद्रपुर मानद उपाधि से सम्मानित नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली अपने प्रवास

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Apr 2018 07:19 PM (IST) Updated:Sun, 08 Apr 2018 07:19 PM (IST)
हरित क्रांति का इतिहास देख मंत्रमुग्ध हुए ओली
हरित क्रांति का इतिहास देख मंत्रमुग्ध हुए ओली

राहुल पांडेय, रुद्रपुर

मानद उपाधि से सम्मानित नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली अपने प्रवास के दौरान लगभग 50 मिनट तक विवि के हरित क्रांति की जन्म स्थली बनने व इसने किस तरह देश को कृषि उत्पादन के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाया, का बारीक अध्ययन करते रहे। उन्होंने विवि की कृषि तकनीक को नेपाल के विकास के लिए वरदान बता इसे अपने देश में हर हाल में प्रयोग में लाने की बात कही। तय समय पर विवि पहुंचने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री ओली तराई भवन में पौधरोपण के पश्चात विवि के प्रजनक बीज उत्पादन केंद्र गए। वहां कुलपति, प्रो. एके मिश्रा व विवि के कृषि शोध वैज्ञानिकों ने उन्हें पंतनगर के विश्व विख्यात प्रजनक एवं केंद्रीय बीज के उत्पादन की प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्हें बताया गया कि आजादी के बाद देश किस तरह खाद्यान्न उत्पादन में आत्म निर्भर हुआ। ओली की जैविक खेती में रुचि को देखते जैविक बीज उत्पादन की प्रक्रिया के बारे में भी उन्हें बताया गया। साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में कृषि से संबंधित तकनीकों व गतिविधियों के बारे में प्रदर्शनी भी केंद्र पर लगाई गई, जिसमें ओली ने विशेष रुचि दिखाई। प्रजनक बीज उत्पादन केंद्र के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री को विवि में स्थापित खेती मॉडल दिखाया गया। वहां एक कृषक परिवार द्वारा खेती के साथ-साथ मुर्गीपालन, गौ पालन, मछली पालन, बत्तख पालन, मशरूम उत्पादन, कृषि वानिकी, सब्जी उत्पादन इत्यादि का समन्वय करते हुए प्रगतिशील किसान के रूप में खेती की जा रही है। इसे देख अन्य किसान अपनी आर्थिक स्थिती मजबूत कर सकते हैं। बाद में ओली ने भारत में हरित क्रांति लाने में पंतनगर के बीजों की भूमिका की सराहना की।

chat bot
आपका साथी