आठ काश्तकारों पर गिरेगी घोटाले की गाज

जागरण संवाददाता, सितारगंज : हाईवे की जद में आने वाले खेतों की खतौनी घोटाले के सूत्रधा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 08:30 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 08:30 PM (IST)
आठ काश्तकारों पर गिरेगी घोटाले की गाज
आठ काश्तकारों पर गिरेगी घोटाले की गाज

जागरण संवाददाता, सितारगंज : हाईवे की जद में आने वाले खेतों की खतौनी घोटाले के सूत्रधार ने सीधे काश्तकारों से मंगाई थी। जिसके बाद मुआवजा घोटाले का पूरा तानाबाना बुना गया। अधिग्रहीत की गई भूमि की प्रकृति ही बदल दी गई। यही नहीं भूमि की पुरानी रिपोर्ट में सिर्फ नहीं शब्द जोड़कर रातों रात कृषि भूमि को अकृषक बना दिया गया।

राजस्व अहलमद संतराम की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र के तत्कालीन एक एसडीएम समेत आठ किसान एसआइटी के रडार पर चढ़ गए हैं। सूत्रों के मुताबिक हाईवे निर्माण में अधिग्रहीत की गई भूमि के आठ किसानों की जमीन के मुआवजे को लेकर बड़ा खेल किया गया। 19 लाख के मुआवजे को इस खेल में डेढ़ करोड़ से ऊपर पहुंचा दिया। मुआवजा प्रक्रिया शुरू होने के पहले ही हाईवे की जद में आ रहे काश्तकारों की जमीनों की खतौनी सीधे तत्कालीन जिले के एसएलओ ने मंगा ली थी। जिसके बाद किसानों को जमीन का अधिक दाम दिलाने का लालच दिया। इन आठ काश्तकारों की जमीनों को बेकडेट में अकृषक दर्शा दिया गया। कृषि श्रेणी में दर्ज जमीन की स्थलीय रिपोर्ट में सिर्फ नहीं शब्द लिखकर उसे अकृषक बना दिया गया और मुआवजे को डकारने की योजना को अंजाम दे दिया गया। इस खेल में जेल जा चुके एसडीएमों के अलावा एक और क्षेत्र के तत्कालीन एसडीएम भी लपेटे में आ गए हैं। जिन पर भी गाज गिरनी तय मानी जा रही है। एसआइटी टीम के सीओ स्वतंत्र कुमार ने बताया कि जांच पड़ताल चल रही है। जिसके बाद कार्यवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी