एनसीईआरटी किताबें लागू न होने से भड़क रहा आक्रोश

जागरण संवाददाता,सितारगंज: निजी विद्यालयों में एनसीईआरटी की किताबें न लागू होने व एनुवल चार्ज के ना

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 11:07 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 11:07 PM (IST)
एनसीईआरटी किताबें लागू न होने से भड़क रहा आक्रोश
एनसीईआरटी किताबें लागू न होने से भड़क रहा आक्रोश

जागरण संवाददाता,सितारगंज: निजी विद्यालयों में एनसीईआरटी की किताबें न लागू होने व एनुवल चार्ज के नाम पर अभिभावको से जबरन वसूली किए से सभासदों समेत पालिकाध्यक्ष भड़क उठे। उन्होंने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। साथ ही एक ज्ञापन भी दिया। नगरपालिका अध्यक्ष हरीश दुबे के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे सभासदों ने कहा कि निजी स्कूल मनमानी पर उतर आए है लेकिन प्रशासन खामोश है। पालिका अध्यक्ष दुबे ने कहा कि निजी विद्यालयों में एनसीईआरटी की किताबें लागू नहीं की जा रही है। स्कूल संचालक भारी कमीशन के वजह से निजी प्रकाशकों की किताबें अभिभावको से खरीदने के लिए दवाब बना रहे हैं। जो अदालत के आदेश के विपरीत है। उन्होंने कहा कि वार्षिक व्यय के नाम पर स्कूल संचालक अवैध वसूली कर रहे हैं, जिससे अभिभावक परेशान हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधक अभिभावको से चिह्नित कर बताई गई दुकानों से ही कापी-किताबें खरीदने को बाध्य कर रहे हैं। चेतावनी दी कि यदि मनमानी पर अंकुश न लगाया गया तो नगरपालिका बोर्ड अभिभावकों के साथ आंदोलन शुरू कर देगा। उन्होंने प्रशासन से स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। प्रदर्शन करने में सभासद रवि रस्तोगी,सचिन गंगवार,प्रमोद सिंह रावत,जिलानी अंसारी,दीपक चौहान,विक्की गुप्ता,अकरम बेग,नूरबेग,शहाबुद्दीन आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी