नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान

नगर निगम टीम ने शहर में अतिक्रमण की शिकायतों को गंभीरता से लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 05:43 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 05:43 PM (IST)
नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान
नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : नगर निगम टीम ने शहर में अतिक्रमण की शिकायतों को गंभीरता से लेकर बुधवार को कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान टीम ने ट्रांजिट कैंप में नेताजी सुभाषचंद्र बोस कालोनी में कांग्रेस नेता की तरफ से बनाई गई दो पक्की दुकानों का अतिक्रमण हटाया। वहीं जिला अस्पताल के बाहर रखे गए खोखे हटाए। इस दौरान टीम के सामने ही कांग्रेस नेता ने विरोध दर्ज कराया। उनका कहना था कि अतिक्रमण हटाए जाने के पहले नोटिस दिया जाना चाहिए था।

बुधवार को नगर निगम की टीम ने ट्रांजिट कैंप के सुभाषचंद्र बोस कालोनी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यहां पर शिकायत मिली थी कि कांग्रेस नेता नंदलाल व अंग्रेज ¨सह ने अतिक्रमण कर रखा है। टीम ने मौके पर पहुंचकर नंदलाल की तरफ से अवैध रूप से बनाई गई दो पक्की दुकानों को ध्वस्त कर दिया। वहीं पर ही अंग्रेज ¨सह की तरफ से अवैध रूप से बनाई गई बियर दुकान का टिनशेड व पक्की फर्श ध्वस्त कर कार्रवाई की गई। टीम के सामने ही इन दोनों ने आपत्ति दर्ज कराई कि नगर निगम को पहले नोटिस देना चाहिए था इस तरह बिना कोई पूर्व सूचना के अतिक्रमण हटाया जाना सही नहीं है।

---

जिला अस्पताल के बाहर लगे खोखे हटे नगर निगम टीम ने नगर आयुक्त जयभारत ¨सह के निर्देश पर ही जिला अस्पताल के बाहर रखे खोखे हटा दिए। इनको लेकर भी कई बार लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मरीजों को वाहनों से लाने में मुख्य गेट के बाहर अतिक्रमण की वजह से परेशानी होती है। आए दिन इसको लेकर नगर निगम में शिकायतें आ रही थीं। अतिक्रमण हटाने में मुख्य रूप से नगर निगम के प्रवर्तन अधिकारी राम ¨सह, कर निरीक्षक बीसी रेखाड़ी मौजूद रहे। वर्जन ..

शहर में अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलता रहेगा। इसके लिए उन जगहों को चिह्नित किया गया है। सभी को पूर्व में सूचित भी किया जा चुका है। इसके बाद अब कोई मोहलत नहीं दी जा सकती।

-जयभारत ¨सह, नगर आयुक्त, रुद्रपुर

chat bot
आपका साथी