लघु नाटिका के माध्यम से दिया बेटी बचाओ का संदेश

संवाद सहयोगी, बाजपुर : राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिचपुरी व राजकीय प्राथमिक विद्यालय टांडा आजम क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Apr 2018 06:47 PM (IST) Updated:Sat, 07 Apr 2018 06:47 PM (IST)
लघु नाटिका के माध्यम से दिया बेटी बचाओ का संदेश
लघु नाटिका के माध्यम से दिया बेटी बचाओ का संदेश

संवाद सहयोगी, बाजपुर : राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिचपुरी व राजकीय प्राथमिक विद्यालय टांडा आजम का वार्षिकोत्सव संयुक्त रूप से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ्ज्ञ मुख्य अतिथि सीमा जौनसारी निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण देहरादून, ब्लॉक प्रमुख किशोरी देवी ने संयुक्त रूप मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।

समारोह के दौरान बच्चों द्वारा कन्या भ्रूण हत्या पर लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का संदेश दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही ब्लॉक प्रमुख ने स्कूल की बाउंड्री के लिए डेढ़ लाख रुपये देने की घोषणा की। उपखंड शिक्षाधिकारी प्रेमा बिष्ट ने अतिथियों का आभार जताया। इस मौके पर डाइट प्राचार्य डीएस रावत, सीमैट देहरादून के डॉ.मोहन ¨सह बिष्ट, प्रधानाध्यापक प्रभु दयाल ममगाई, गायत्री शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी