वेतन विसंगतियां दूर करने को दिया ज्ञापन

उत्तराखंड उपनल संविदा कर्मचारी संघ ने क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला से मुलाकात कर मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 11:52 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 11:52 PM (IST)
वेतन विसंगतियां दूर करने को दिया ज्ञापन
वेतन विसंगतियां दूर करने को दिया ज्ञापन

जासं, रुद्रपुर : उत्तराखंड उपनल संविदा कर्मचारी संघ ने क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला से मुलाकात कर उन्हें सम्मानजनक वेतन के बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा है कि लंबे समय से कार्यरत कर्मचारियों का वेतन आज भी न्यायसंगत नहीं है।

उत्तराखंड उपनल संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश शर्मा व महामंत्री मनोज कुमार जोशी ने बताया कि प्रदेश के राजकीय विभागों और सार्वजनिक निगमों आदि में कई वर्षों से कर्मचारी कार्यरत हैं। इनमें देश की सुरक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वालों के परिवारी जनों के साथ ही पूर्व सैनिक, सैनिक आश्रित तथा पहाड़ के दुर्गम क्षेत्रों के लगभग 21000 कर्मचारी शामिल हैं। इनमें 1413 जिले के हैं, जो लगभग 10 से 22 वर्ष से विभिन्न विभाग, निगम, आयोग, मेडिकल कॉलेजों में तैनात हैं। कहा कि कई कर्मचारियों को कार्य करते हुए 22 वर्ष हो चुके हैं, जिनकी उम्र 60 वर्ष होने को है और उनका मासिक वेतन 8400 है। राज्य बने लगभग 20 वर्ष हो गए, लेकिन उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम से कार्यरत कर्मचारियों को सम्मानजनक वेतन नहीं दिया जा रहा है। उनके सुरक्षित भविष्य के लिए भी कोई नियमावली नहीं बनाई गई है। सुरक्षित भविष्य तथा सम्मानजनक वेतन के लिए उत्तराखंड उपनल संविदा कर्मचारी संघ उच्चाधिकारियों को कई पत्र भेज चुका है, लेकिन सुध नहीं ली गई। विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि इस संबंध में सीएम से चर्चा कर समाधान कराया जाएगा। इस मौके पर गणेश गोस्वामी, तेजा बिष्ट, मनोज कुमार, मोहम्मद यासीन, कुलदीप, महेंद्र, सपन, सुनील, धर्मवीर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी