गदरपुर में बंधक बना लूट का आरोपित गिरफ्तार, एक फरार

वसुंधरा कालोनी में बंधक बना लूट के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 11:37 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:16 AM (IST)
गदरपुर में बंधक बना लूट का आरोपित गिरफ्तार, एक फरार
गदरपुर में बंधक बना लूट का आरोपित गिरफ्तार, एक फरार

संवाद सूत्र, गदरपुर : वसुंधरा कालोनी में बंधक बना लूट के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उससे लूटी गई स्कूटी व चाकू भी बरामद हुआ है। अपर पुलिस अधिक्षक डॉ. जगदीश चंद्र ने शुक्रवार को मामले का खुलासा किया।

24 नवंबर की रात मदन लाल छाबड़ा पुत्र गोपाल दास छाबड़ा निवासी वार्ड नंबर छह वसुंधरा कालोनी के घर में घुस दो बदमाशों ने दंपती को बंधक बना 20 लाख रुपये की मांग की थी। इससे इन्कार पर चाकूओें से वार कर उन्हें घायल कर दिया था। साथ ही एक जोड़ी सोने के टॉप्स, सोने की अंगूठी व स्कूटी लूट लूट ली थी। अज्ञात में केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी। गुरुवार शाम एक सूचना पर थानाध्यक्ष जसविदर सिंह ने एएनके इंटर कॉलेज गूलरभोज के पास सड़क पर खड़े आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सैफ अली उर्फ सैफू पुत्र मोहम्मद दीन निवासी ठंडा नाला कोपा गूलरभोज बता लूट की घटना को अंजाम देने की बात कुबूली। निशानदेही पर पुलिस ने केलाखेड़ा क्षेत्र में गन्ने के खेत से स्कूटी बरामद की। आरोपित ने अपने फरार साथी का नाम मो. दिलशाद पुत्र मकसूद हुसैन निवासी सरवर खेड़ा थाना कुंडा बताया। एएसपी ने बताया कि पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही है। टीम में उप निरीक्षक कमल हसन (प्रभारी एसओजी), उप निरीक्षक अषोक कुमार, जितेंद्र खत्री, प्रकाश चंद्र भट्ट, शंकर सिंह रावत, कैलाश नगरकोटी, ललित बिष्ट, विनय मित्तल आदि थे।

---

इन्सेट

शेखी बघारना पड़ा महंगा वसुंधरा कॉलोनी निवासी मदनलाल अपने दोस्तों को अक्सर अपने पास 20 लाख रुपये आने की बात कहते थे। यही बात लुटेरों तक पहुंच गई।

chat bot
आपका साथी