गोदाम पर ताला जड़ पुलिस को सौंपी चाबी

शक्तिफार्म मे सड़क निर्माण अधूरा छोड़ देने पर व्यापारियों ने गोदाम में ताला लगा पुलिस को सौंपी चाबी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 08:42 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 08:42 PM (IST)
गोदाम पर ताला जड़ पुलिस को सौंपी चाबी
गोदाम पर ताला जड़ पुलिस को सौंपी चाबी

शक्तिफार्म: शक्तिफार्म मुख्य बाजार में सड़क निर्माण अधूरा छोड़ देने पर नगर पंचायत अध्यक्ष व व्यापार मंडल अध्यक्ष का गुस्सा फूट पड़ा। व्यापारियों के साथ उन्होंने टैगोर नगर स्थित गोदाम में ताला लगाकर सामान ले जाने से रोक दिया। इसके बाद चाबी पुलिस को सौंप दिया। जल्द कार्य शुरू न होने पर शनिवार से बाजार बंद करने की चेतावनी दी।

शक्तिफार्म मुख्य बाजार के सुभाष चौक से लेकर कुसमोठ तिराहे तक पिछले कई माह से सड़क का निर्माण किया जा रहा है। सड़क में मिट्टी से लेकर पत्थर बिछाने का कार्य चल रहा था। लॉकडाउन की घोषणा के बाद कार्य रुका रहा। करीब एक माह पहले सड़क पर मिट्टी व पत्थर बिछाने का कार्य फिर शुरू हुआ। इस दौरान सड़क पर डाली गई मिट्टी उड़कर सड़क के दोनों और दुकानों में भरने से व्यापारी बुरी तरह परेशान हो गए। गुरुवार को सड़क निर्माण का कार्य बंद कर दिया गया। शुक्रवार को नगर पंचायत अध्यक्ष सुकान्त ब्रह्म, व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह के साथ व्यापारियों ने विरोध जताया।

नगर पंचायत अध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व क्षेत्रीय विधायक सौरव बहुगुणा को भी सूचना दे दी। व्यापारियों ने पुलिस चौकी पहुंचकर चेताया कि जल्द सड़क का कार्य शुरू न होने पर शनिवार से बाजार बंद किया जाएगा। इस मौके पर विपिन डालमिया, देवाशीष पोद्दार, राजेश नंदी, आशू गर्ग, संदीप अग्रवाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी