स्वाइन फ्लू से नहीं हुई कृष्णा की मौत : सीएमओ

संवाद सहयोगी, रुद्रपुर : नई दिल्ली के एक निजी अस्पताल में फरवरी में शहर निवासी कृष्णा बजाज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Mar 2018 08:10 PM (IST) Updated:Fri, 16 Mar 2018 08:10 PM (IST)
स्वाइन फ्लू से नहीं हुई कृष्णा की मौत : सीएमओ
स्वाइन फ्लू से नहीं हुई कृष्णा की मौत : सीएमओ

संवाद सहयोगी, रुद्रपुर : नई दिल्ली के एक निजी अस्पताल में फरवरी में शहर निवासी कृष्णा बजाज की मौत उनके तमाम अंगों द्वारा काम न करने के चलते हुई थी न कि स्वाइन फ्लू से। ऐसा कहना है कि मुख्य चिकित्साधिकारी ऊधमसिंह नगर एके शाह का। उन्होंने विज्ञप्ति में कहा है कि 21 फरवरी 2018 को शहर की कृष्णा बजाज पत्नी अशोक बजाज के दिल्ली के निजी अस्पताल में मृत्यु हुई थी। अखबारों में इसे स्वाइन फ्लू से ग्रसित होना बताया गया था। शाह का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनके उपचार के अभिलेखों की जांच की गई, जिसमें कृष्णा बजाज की मृत्यु मल्टी आर्गेन फेलियर के कारण हुई। मृतका पहले से ही उच्च रक्तचाप, मधुमेह तथा हाईपोथाइराइड से पीड़ित थीं। उनका कहना है कि मृतकों को दिल्ली स्थित निजी पैथालॉजी लैब द्वारा स्वाइन फ्लू की बीमारी होना बताया गया है। जबकि भारत सरकार के मानकों के अनुसार एनसीबीसी लैब द्वारा ही इस बीमारी की पुष्टि की जा सकती है। उनका कहना है कि कृष्णा बजाज के परिवार में किसी भी सदस्य तथा आसपास के लोगों में स्वाइन फ्लू के लक्षण नहीं पाए गए। उन्होंने बताया कि ऊधम¨सह नगर में किसी भी सरकारी या निजी चिकित्सालय द्वारा बीते छह माह में स्वाइन फ्लू की लैब जांच अथवा चिकित्सक द्वारा पुष्टि नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी