चटियाफार्म गांव में घुसा हाथी का बच्चा

ाटीमा : किलपुरा रेंज के जंगल की सीमा से सटे चटियाफार्म गांव में हाथी आबादी क्षेत्र में घुसा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 04:41 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 04:41 PM (IST)
चटियाफार्म गांव में घुसा हाथी का बच्चा
चटियाफार्म गांव में घुसा हाथी का बच्चा

संवाद सहयोगी, खटीमा : किलपुरा रेंज के जंगल की सीमा से सटे चटियाफार्म गांव में हाथी का बच्चा तड़के आबादी क्षेत्र में घुस आया। ग्रामीणों ने हो हल्ला व आतिशबाजी कर उसे जैसे-तैसे वहां से खदेड़ा। बाद में हाथी एक गन्ने के खेत में घुसकर डेरा जमा लिया है। वनकर्मी उसे जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास में जुटे हुए हैं।

चटियाफार्म के कुछ ग्रामीणों ने सुबह तड़के करीब चार बजे जैसे ही आंखें खोली तो उन्हें आबादी के बीचोबीच स्थित गेहूं के खेतों में हाथी का बच्चा दिखाई दिया। इस पर ग्रामीणों ने आतिशबाजी कर खदेड़ा तो वह आलावृद्धि गांव में एक गन्ने के खेत में घुस गया। इधर इसकी सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी केसी कफल्टिया वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां वनकर्मी खेत को घेरे हुए जमे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी