अपहरण का आरोपित गिरफ्तार, नाबालिग बरामद

संवाद सहयोगी काशीपुर पैगा चौकी पुलिस ने 17 दिन पूर्व ग्राम महुआखेड़ा गंज से संदिग्ध परिस्थिि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 04:55 PM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 04:55 PM (IST)
अपहरण का आरोपित गिरफ्तार, नाबालिग बरामद
अपहरण का आरोपित गिरफ्तार, नाबालिग बरामद

संवाद सहयोगी, काशीपुर : पैगा चौकी पुलिस ने 17 दिन पूर्व ग्राम महुआखेड़ा गंज से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब नाबालिग के अपहरण के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने नाबालिग को भी बरामद कर लिया है। न्यायालय से आरोपित को जेल भेज दिया गया। नाबालिग को सोमवार को बयान के लिए मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा।

28 अगस्त को पैगा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम महुआखेड़ा गंज निवासी 16 वर्षीय नाबालिग सहेली के यहां जाने की बात कहकर घर से गई थी। देर शाम तक वह घर नहीं लौटी तो उसके पिता ने पैगा चौकी में महुआडाबरा के युवक के खिलाफ नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगा तहरीर दी थी। पैगा पुलिस ने दो सितंबर को आरोपित के खिलाफ धारा 363 के तहत अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। पैगा पुलिस चौकी प्रभारी एसआइ मनोज देव व उपनिरीक्षक प्रकाश बिष्ट ने शनिवार शाम करीब पांच बजे काशीपुर के रोडवेज बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे महुआडाबरा निवासी नवनीत सिंह (20) पुत्र तुखमान सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नाबालिग को छुड़ा लिया। पुलिस दोनों को लेकर पैगा चौकी ले आई। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं नाबालिग को सोमवार को बयान के लिए मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। फिलहाल उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पैगा चौकी प्रभारी देव ने बताया कि युवती के बयान के आधार पर आरोपित के खिलाफ पॉक्सो का मामला नहीं बनता इसलिए उसे अपहरण के मामले में नामजद किया गया है।

chat bot
आपका साथी