शहर टूटने के बाद भी जाम से राहत नहीं

संवाद सहयोगी, खटीमा : उच्च न्यायालय के आदेश के बाद शहर के मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाने क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 11:46 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 11:46 PM (IST)
शहर टूटने के बाद भी जाम से राहत नहीं
शहर टूटने के बाद भी जाम से राहत नहीं

संवाद सहयोगी, खटीमा : उच्च न्यायालय के आदेश के बाद शहर के मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाने के बाद भी लोगों को जाम के झाम से राहत नहीं मिली है। हाईवे की फुटपाथ को लोगों ने पार्किंग बना डाला है। इन दिनों निकाय चुनाव के चलते दिन भर प्रचार जुलूस निकल रहे हैं। ऐसे में दिन भर में कई बार जाम लग रहा है ।

जून-जुलाई माह में प्रशासन ने हाई कोर्ट के आदेश पर शहर में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया था । जिसके तहत टनकपुर राजमार्ग पर दोनों ओर अतिक्रमण ध्वस्त किए गए । बड़े-बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व रिहाइशी इमारतों को ढहा दिया गया। इसके बाद राजमार्ग चौड़ा तो हो गया, लेकिन यह स्थिति अधिक समय तक नहीं रह सकी। प्रशासन द्वारा खाली कराए गए सड़क के फुटपाथों को फिर से रिक्शा, फड़, ठेली वालों ने कब्जा लिया है। रही-सही कसर छोटे-बड़े वाहन चालकों ने पूरी कर दी है। उन्होंने फुटपाथ की खाली कराई गई जमीन को पार्किग स्थल बना कर रख दिया है। दिन भर वहां छोटे-बड़े वाहन बेतरतीब ढंग से खडे़ रहते हैं। जिसकी वजह से टनकपुर व सितारगंज मार्ग पर दिन में कई बार जाम से हालात बन जाते हैं। प्रशासन व पुलिस भी शहर की पटरी से उतरती जा रही यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने में नाकाम साबित रहे हैं।

================ फुटपाथों से अतिक्रमण हटवाया जाएगा : एसडीएम

इस संबंध में एसडीएम विजय नाथ शुक्ल का कहना है कि पुलिस को यातायात व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही फुटपाथों से अतिक्रमण हटवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी