किसानों की आय दोगुनी करेगी कल्याण योजना

जागरण संवाददाता, काशीपुर: केंद्र सरकार किसानों की आय बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 06:51 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 06:51 PM (IST)
किसानों की आय दोगुनी करेगी कल्याण योजना
किसानों की आय दोगुनी करेगी कल्याण योजना

जागरण संवाददाता, काशीपुर: केंद्र सरकार किसानों की आय बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। कृषि कल्याण योजना में अब हाट बाजार भी खुलेंगे। जिससे किसानों की आय डबल हो सके। हालांकि इसके लिए मंडी समिति जगह तय करेंगी। जहां पर किसान उत्पाद बेच सके। कुछ दिनों तक उत्पाद की गुणवत्ता बनाए को कोल्डस्टोरेज आदि की सुविधा होगी।

केंद्र ने किसानों की आय दुगुनी करने की मंशा से ही यह योजना शुरू की गई है। इसमें किसानों को खेती के तरीके, उन्नत बीज व कृषि उपकरणों का प्रयोग करने, मृदा की सेहत बनाए रखने, मत्स्य, कुक्कुट, बकरी, पशुपालन, मौन पालन और हॉर्टिकल्चर की जानकारी दी जाती है। इससे संबंधित विभागीय अफसर व कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक टीम के रूप में गांव में जाते हैं। योजना में आय दुगुनी की चर्चा की गई, मगर कैसे आय बढ़ाई जाए, इसके लिए योजना में दूसरे चरण में हाट बाजार लगाने पर सहमति बनी। पहले चरण में राज्य के हरिद्वार व ऊधम ¨सह नगर के 25-25 गांव चयनित थे। दूसरे चरण में भी इतने ही गांव चयनित हैं। इस बार कुछ गांवों में हाट बाजार लगेंगे। जहां पर किसान उत्पादन बेच सके और उन्हें कम खर्च में वाजिब मूल्य प्राप्त कर सके। व्यापारी भी हाट बाजार से उत्पाद क्रय कर दूसरे राज्यों में बेच सके। इस सुविधा से किसानों को काफी राहत मिलेगी। ========== ये हैं चयनित गांव = रुद्रपुर: कोलारा, सिरौली कलां, कनकपुर, सोनेरा, प्रतापपुर,शहदौरा, महराजपुर, बगवाड़ा

= बाजपुर: ढाकी,बन्नाखेड़ा सानी, जगन्नाथपुर

= गदरपुर: आनंदखेड़ा, खानपुर पश्चिम, खेमपुर

= काशीपुर: बांसखेड़ा खुर्द, रजपुरा रानी, चांदपुर

= जसपुर: लालपुर, पतरामपुर

= सितारगंज: पिपलिया, दोहरा, औदला, खैरना

= खटीमा: सिसैइया, खेलरिया ============ हाट बाजार की सुविधा से किसान पास में ही उत्पाद बेचकर वाजिब कीमत प्राप्त कर सकेंगे। योजना में चयनित गांवों में योजनाओं की जानकारी भी जाती है।

-डॉ. एसके शर्मा, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र, काशीपुर

chat bot
आपका साथी