पैगंबर की शान में पढ़ा कलाम

सितारगंज के बगौरी गांव में अंजुमन फैजाने मुस्तफा कांफ्रेंस में दूरदराज से पहुंचे उलेमाओं ने पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में पढ़े कलाम।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 08:48 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 08:48 PM (IST)
पैगंबर की शान में पढ़ा कलाम
पैगंबर की शान में पढ़ा कलाम

जासं, सितारगंज : बगौरी गांव में अंजुमन फैजाने मुस्तफा कांफ्रेंस में दूरदराज से पहुंचे उलेमाओं और शायरे इस्लाम ने पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में कलाम पढ़ा।

सोमवार रात गांव में फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए कांफ्रेंस का आयोजन हुआ। किच्छा से आए शायर उस्मान हारुनी ने नातो मनकबत गुनगुनाई। उलेमा उस्मान हारुनी ने पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में नई दुनिया बनाऊंगा नबी के शहर में जाकर, मैं खुद को भूल जाऊंगा कलाम पढ़ा। इसके बाद हिदुस्तान की तरक्की के लिए अमन चैन की दुआ की गई। इस मौके पर सैयद अमीरुल हसन, सैयद सिराज अहमद, सैयद मुन्ने मियां, मौलाना हनीफ उल कादरी, उस्मान हारुनी रफीक उल कादरी, तौफीक कमर, इशहाक रजा, कमेटी सदर यासीन अंसारी, यूनिस अली, जलीस अहमद, डा. ताजुद्दीन, शाहिद अली, शमसुल अंसारी, अनीस अहमद, असलम अंसारी, परवेज अली, तोहिद अंसारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी