रिचा फैक्ट्री श्रमिकों पर संयुक्त मजिस्ट्रेट ने कराया केस दर्ज

जागरण संवाददाता, काशीपुर : संयुक्त मजिस्ट्रेट ने रिचा फैक्ट्री श्रमिकों पर एसडीएम कार्यालय पि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 11:20 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 11:20 PM (IST)
रिचा फैक्ट्री श्रमिकों पर संयुक्त मजिस्ट्रेट ने कराया केस दर्ज
रिचा फैक्ट्री श्रमिकों पर संयुक्त मजिस्ट्रेट ने कराया केस दर्ज

जागरण संवाददाता, काशीपुर : संयुक्त मजिस्ट्रेट ने रिचा फैक्ट्री श्रमिकों पर एसडीएम कार्यालय परिसर में नारेबाजी व अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। संयुक्त मजिस्ट्रेट की तहरीर पर पुलिस ने 50-60 फैक्ट्री श्रमिकों पर केस दर्ज कर लिया है।

संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना ने आइटीआइ थाने में पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 18 जनवरी को वह एसडीएम कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। इस दौरान 50-60 रिचा फैक्ट्री श्रमिक फैक्ट्री प्रबंधन से वेतन दिलाने की मांग को लेकर परिसर में एकत्र हुए। इस दौरान दो-तीन श्रमिक नेता कार्यालय में घुस आए। जिन्होंने रिचा फैक्ट्री की समस्याओं और मांगों लेकर वार्ता करने का दबाव बनाया। इस दौरान उन्होंने फैक्ट्री प्रबंधन से वेतन दिलाने की मांग की। जिस पर फैक्ट्री कर्मियों को बताया कि रिचा फैक्ट्री का वाद न्यायालय में विचाराधीन है। इस वजह से कार्रवाई कर पाना संभव नहीं होगा। जिसके बाद फैक्ट्री कर्मियों ने कार्यालय परिसर में एसडीएम शर्म करो, शर्म नहीं तो डूब मरो, ऋचा प्रबंधक के तलबे चाटना बंद करो। शासन-प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। जिसके बाद फैक्ट्री कर्मियों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट के आवास गेट के बाहर बैठकर धरना दिया। आरोप है कि इससे सरकारी कार्य में बाधा पहुंची। संयुक्त मजिस्ट्रेट की तहरीर पर पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, अभद्र भाषा का प्रयोग करने आदि धाराओं में 50-60 फैक्ट्री कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी