सुंदरीकरण योजना में रोड़ा बना बिजली का काम

संवाद सहयोगी, सितारगंज : शहर के सुंदरीकरण में विद्युत का काम रोड़ा बन गया है। लोक ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 May 2018 06:01 PM (IST) Updated:Sat, 05 May 2018 06:01 PM (IST)
सुंदरीकरण योजना में रोड़ा बना बिजली का काम
सुंदरीकरण योजना में रोड़ा बना बिजली का काम

संवाद सहयोगी, सितारगंज : शहर के सुंदरीकरण में विद्युत का काम रोड़ा बन गया है। लोक निर्माण विभाग ने सड़कों को बीच से खोदकर छोड़ दिया है, लेकिन विद्युत सप्लाई के लिए तार नहीं पड़ने से काम अधर में लटक गया है। विभाग विद्युत ठेकेदार से लगातार पत्राचार कर रहा है।

शहर की सड़कों को चौड़ा कर रेलिंग, विद्युत लाइट, टाइल्स आदि लगाई जाएगी। इसके लिए पौने आठ करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुके हैं। टेंडर प्रक्रिया के बाद सड़कों में खुदाई का काम भी शुरू हो गया। सड़क पर रेलिंग, फुटपाट आदि का निर्माण करने वाली पूजा प्रोजेक्ट कंपनी ने काम भी शुरू कर दिया है। शहर के बीच से गुजरने वाली किच्छा, खटीमा की सड़क को खोदा गया है। जिसके बाद निर्माणाधीन सड़क में बिजली के पोल, लाइट को व्यवस्थित करने के लिए तार डाली जानी है, लेकिन विद्युत का काम लेने वाले ठेकेदार ने अभी तक काम शुरू नहीं किया है। जिस वजह से सुंदरीकरण का काम प्रभावित हो रहा है। राहगीर काम में हो रही देरी के कारण खोदी गई सड़क में गिरकर हादसों का शिकार हो रहे हैं। लोक निर्माण विभाग के जेई सतपाल सिंह ने बताया कि दो करोड़ दस लाख की लागत से शहर व चोरगलिया बाईपास पर विद्युत का काम होना है, लेकिन ठेकेदार ने काम अभी तक शुरू नहीं किया है। जिस वजह से सुंदरीकरण के काम को गति नही मिल पा रही है। विद्युत ठेकेदार से लगातार पत्राचार भी किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी