सीमा पर सामंजस्य को लेकर भारत-नेपाल ने की कांबिंग

सीमा पर सामंजस्य को लेकर भारत व नेपाल ने कांबिंग की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2020 08:59 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2020 08:59 PM (IST)
सीमा पर सामंजस्य को लेकर भारत-नेपाल ने की कांबिंग
सीमा पर सामंजस्य को लेकर भारत-नेपाल ने की कांबिंग

संवाद सहयोगी, खटीमा: भारत-चीन के मौजूदा हालात को देखते हुए भारत-नेपाल की सीमा पर दोनों देशों के सुरक्षा बलों ने सामंजस्य बनाए रखने को लेकर संयुक्त कांबिंग की। नेपाल एपीएफ एवं एसएसबी जवानों ने सीमावर्ती लोगों को जागरूक किया। साथ ही सीमा पर होने वाली प्रत्येक गतिविधियों की जानकारी सुरक्षा एजेंसियों से साझा करने को कहा।

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते पड़ोसी देश नेपाल सीमा पिछले छह माह से सील चल रही है। सीमा पर दोनों देशों की ओर से आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है।

लद्दाख सीमा पर एलएसी के पास पिछले कुछ महीने से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। भारत-नेपाल सीमा पर किसी भी तरह का माहौल खराब न हो इसके लिए संयुक्त कांबिंग की गई।

मौजूदा हालत पर नजर रखने के उद्देश्य से एसएसबी मेलाघाट के प्रभारी निरीक्षक पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में नेपाल एपीएफ जवानों ने संयुक्त रूप से सीमा पर कांबिंग की। इस दौरान जवानों ने सीमा पर रहने वाले लोगों को महामारी के प्रति जागरूक किया।

chat bot
आपका साथी