अब दूसरे चरण में अन्य मार्गो से हटेगा अतिक्रमण

संवाद सहयोगी, खटीमा : अब टनकपुर रोड के दूसरी तरफ सड़क चौड़ी करने व सितारगंज रा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jun 2018 05:34 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jun 2018 05:34 PM (IST)
अब दूसरे चरण में अन्य मार्गो से हटेगा अतिक्रमण
अब दूसरे चरण में अन्य मार्गो से हटेगा अतिक्रमण

संवाद सहयोगी, खटीमा : अब टनकपुर रोड के दूसरी तरफ सड़क चौड़ी करने व सितारगंज रोड का अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने खाका तैयार करना शुरू कर दिया है। इसके लिए प्रशासन ने बुधवार को व्यापारियों की एक बैठक भी बुलाई है। इसमें प्रशासन व्यापारियों को अपनी रुपरेखा विस्तार से बताएगा। वहीं दूसरी ओर पांचवें दिन भी अतिक्रमण तोड़ने का अभियान जारी रहा।

उच्च न्यायालय के आदेश के बाद प्रशासन सख्ती से अतिक्रमण हटाओ अभियान में जुटा है। चरणबद्ध तरीके से चल रहे अभियान में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक दुकानें जमींदोज हो गई हैं। शहर का प्रमुख बाजार टनकपुर मार्ग इन दिनों धूल के गुबार से ढका हुआ है। अभी तक प्रशासन ने एक तरफ लगभग 11 फिट तक अतिक्रमण को ध्वस्त किया है। प्रशासन को उच्च न्यायालय से एक माह के भीतर शहर से अतिक्रमण हटाने का समय मिल गया है। इसके बाद प्रशासन और अतिक्रमण हटाने के लिए और सख्त हो गया है। इसको लेकर एसडीएम विजयनाथ शुक्ल ने व्यापारियों के साथ बुधवार को एक बैठक बुलाई है। जिसमें नगर के विभिन्न मार्गो पर चिह्नित अतिक्रमण एवं टनकपुर रोड पर पूरब की ओर से भी अतिक्रमण हटाने को लेकर चर्चा की जाएगी। मंगलवार की सुबह 9 बजे अतिक्रमण अभियान में एसडीएम शुक्ल, कोतवाल कुंवर सिंह रावत व ईओ कमला पांडे चार जेसीबी, ड्रिल मशीनो, क्रेन के अलावा बड़ी संख्या में कर्मचारियों के साथ टनकपुर मार्ग पर पहुंचे। जहां उन्होंने मशीनों की मदद से आधी-अधूरी टूटी पड़ी बहुमंजिली इमारतों को गिराने का काम शुरू करवा दिया। इसको लेकर रूट डायवर्ट रहा।

chat bot
आपका साथी