सागौन, शीशम व साल की लकड़ी का अवैध जखीरा बरामद

संवाद सहयोगी, खटीमा : किलपुरा रेंज से सटे गांव में वन विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई कर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 11:50 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 11:50 PM (IST)
सागौन, शीशम व साल की लकड़ी का अवैध जखीरा बरामद
सागौन, शीशम व साल की लकड़ी का अवैध जखीरा बरामद

संवाद सहयोगी, खटीमा : किलपुरा रेंज से सटे गांव में वन विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई कर बेशकीमती लकड़ियों का अवैध जखीरा बरामद किया। आरोपित के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं तराई पूर्वी वन प्रभाग के वन सुरक्षा बल के छापे में इतने बडे़ पैमाने पर अवैध लकड़ी बरामद होने पर रेंज कर्मियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में आ गई है।

तराई पूर्वी वन प्रभाग के वन सुरक्षा बल के वन क्षेत्राधिकारी सुनील गैरोला के नेतृत्व में गुरुवार को टीम ने किलपुरा रेंज से लगे पिपलिया गांव निवासी रंजीत सिंह के घर पर छापा मारा। इस दौरान घर के पीछे बने कच्चे मकान में भूसे के ढेर के नीचे तलाशी ली गई, तो वन कर्मियों की आंखें फटी की फटी रह गई। वहां भारी मात्रा में जंगल से काट कर बेशकीमती साल, सागौन व शीशम के पेड़ के गिल्टे बनाकर छिपाए थे। इसके अलावा भारी मात्रा में हाथ से चिरान कर रखी गई फ्रेम बरामद हुई। विभाग के मुताबिक मौके से सागौन, शीशम व साल के 36 गिल्टे व तीनों प्रजाति की 245 से अधिक फ्रेमें मिली हैं। बाद में सूचना पर किलपुरा रेंज की टीम भी मैाके पर पहुंच गई। रेंजर केसी कफल्टिया ने बताया कि आरोपित के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर बरामद माल की कीमत का आकलन किया जा रहा है। जो कई लाखों में हो सकती है।

chat bot
आपका साथी