माहौल मिले तो पहाड़ की प्रतिभाएं बेजोड़

पिथौरागढ़ की बेटी बबिता ने राज्य ओलंपिक खेल में मुक्केबाजी के शुरुआती मैच में बेहतर प्रदर्शन कर सेमीफाइन के लिए जगह पक्की की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 06:15 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 06:15 PM (IST)
माहौल मिले तो पहाड़ की प्रतिभाएं बेजोड़
माहौल मिले तो पहाड़ की प्रतिभाएं बेजोड़

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : पिथौरागढ़ की बेटी बबिता ने राज्य ओलंपिक खेल में मुक्केबाजी के शुरुआती मैच में अच्छे प्रदर्शन से शुरुआत कर सेमीफाइनल के लिए जगह बनाई है। बबिता ने रविवार को खेले गए मुकाबले में ऊधम¨सह नगर की खिलाड़ी धरा को पराजित किया। उनका कहना है कि अगर माहौल मिले तो पहाड़ की बेजोड़ प्रतिभाएं बेजोड़ साबित हो सकती हैं। बबिता के पिता विक्रम ¨सह बसेड़ा किसान हैं और मां गृहिणी हैं। बबिता ने बताया कि मां और पिता का सहयोग उन्हें हर कदम पर मिला। मुक्केबाजी के लिए उन्हें उनके मामा ललित कुंवर ने प्रोत्साहित किया, जो वर्तमान में महाराणा प्रताप स्पो‌र्ट्स कॉलेज में कार्यरत हैं। बबिता ने बताया कि उन्होंने सोना जीतने का लक्ष्य बनाया है। कहा कि सरकारी स्तर पर किए जा रहे प्रयास नाकाफी हैं। सरकार खेलों पर और ज्यादा ध्यान दे तो पहाड़ में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। बबिता ने बताया कि वह पटियाला में सन् 2011 में राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर जीत चुकी हैं। जबकि आंध्र प्रदेश में 2013 में सिल्वर, पंजाब में सन 2014 में ब्रांज जीत चुकी हैं।

chat bot
आपका साथी