नियम तोड़ने पर मुफ्त में पहनाया हेलमेट

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों चालकों को जागरूक करने वाले को पुलिस ने हेलमेट बांटे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jan 2020 11:58 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jan 2020 11:58 PM (IST)
नियम तोड़ने पर मुफ्त में पहनाया हेलमेट
नियम तोड़ने पर मुफ्त में पहनाया हेलमेट

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों चालकों को दंड से नहीं बल्कि पुलिस व एआरटीओ ने मुफ्त में उन्हें हेलमेट पहनाकर सड़क पर सुरक्षित रहने की अपील की। इस दौरान एसपी यातायात प्रमोद कुमार व एआरटीओ संदीप सैनी ने लोगों से यातायात नियमों का पालन कर दुर्घटनाओं से बचने के लिए जागरूक किया।

परिवहन विभाग की ओर से 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन रैली के बाद रविवार को दूसरे दिन गावा चौक पर जागरूकता अभियान चलाया गया। दोपहर में एसपी क्राइम प्रमोद कुमार, एआरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी, पूजा नयाल, सीपीयू प्रभारी अनिता गैरोला, टीआई मनीष शर्मा ने संयुक्त रूप से अभियान के दौरान बिना हेलमेट के बाइक सवार व बैठने वालों को मुफ्त में आईएसआइ वाले हेलमेट पहनाकर उन्हें यातायात का पाठ पढ़ाया। उन्होंने बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर जुर्माना के अलावा बताया कि हेलमेट से आपनी सुरक्षा है। इसके बाद एसपी यातायात कुमार व एआरटीओ संदीप सैनी की अध्यक्षता में वाहन चालकों, वाहन स्वामियों के साथ यातायात जागरूकता के संबंध में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें 08 रूटों के लगभग 100 टैम्पों, मैजिक चालक, ई-रिक्शा के 300 चालक सहित शहर के ट्रांसपोर्टर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी