अपडेट---कृष्ण अस्पताल संचालक पर मेहरबान हुआ स्वास्थ्य विभाग

जागरण संवाददाता रुद्रपुर अटल आयुष्मान योजना में मरीजों के इलाज में धोखाधड़ी में एलडी भट्ट अ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 11:38 PM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 06:37 AM (IST)
अपडेट---कृष्ण अस्पताल संचालक पर मेहरबान हुआ स्वास्थ्य विभाग
अपडेट---कृष्ण अस्पताल संचालक पर मेहरबान हुआ स्वास्थ्य विभाग

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : अटल आयुष्मान योजना में मरीजों के इलाज में धोखाधड़ी में एलडी भट्ट अस्पताल में संविदा पर तैनात तीन डॉक्टरों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। मगर स्वास्थ्य विभाग जिला अस्पताल रुद्रपुर में संविदा पर तैनात कृष्ण अस्पताल के संचालक चौथे आरोपित डॉ. गौरव अग्रवाल पर मेहरबान है। अभी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो सकी है।

आयुष्मान योजना में काशीपुर के सहोता सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल, आस्था अस्पताल, अली नर्सिंग होम, एमपी मेमोरियल अस्पताल, देवकीनंदन अस्पताल जुड़े थे। डॉ. नवप्रीत कौर सहोता, डॉ. राजीव गुप्ता, डॉ. विकास गहलोत एलडी भट्ट अस्पताल में संविदा पर तैनात थे। डॉ. नवप्रीत कौर पर सरकारी अस्पताल में इलाज कराने आई कुछ महिला मरीजों को सहोता अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज करने का आरोप था। आस्था अस्पताल के संचालक डॉ. राजीव गुप्ता पर व अली नर्सिंग होम पर केलाखेड़ा के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर की लगी मुहर पर मरीजों के इलाज करने का आरोप था। डॉ. विकास गहलोत पर देवकीनंदन अस्पताल में सरकारी अस्पताल के मरीजों के इलाज करने का आरोप मढ़ा गया था। इन अस्पताल संचालकों पर गलत तरीके से योजना में इलाज के भुगतान के लिए क्लेम करने का आरोप था।

जांच में पूरा खेल खुला तो डॉ. नवप्रीत कौर, डॉ. राजीव व डॉ. विकास गहलोत की सरकारी अस्पताल से सेवा समाप्त कर दी गई। लेकिन जिला अस्पताल में संविदा पर तैनात डॉ. गौरव अग्रवाल बचे रहे। उनपर रुद्रपुर के अपने कृष्ण अस्पताल में मरीजों का इलाज कर गलत तरीके से क्लेम करने का आरोप है। उनके कृष्ण अस्पताल पर धोखाधड़ी का मुकदमा भी दर्ज है। लेकिन अभी तक जिला अस्पताल में तैनात डॉ. गौरव की सेवा समाप्त नहीं की गई।

------------------

वर्जन

शासन स्तर पर कार्रवाई की जाती है। वहां से जो आदेश आएगा उसका पालन कराया जाएगा।

डॉ. शैलजा भट्ट , सीएमओ यूएस नगर

chat bot
आपका साथी