सड़क पर जाम से धुधली हो रही फिजा

रुद्रपुर औद्योगिक नगरी में बढ़ते प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण शहर में लगने वाले जाम को माना जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Feb 2020 11:56 PM (IST) Updated:Tue, 25 Feb 2020 06:20 AM (IST)
सड़क पर जाम से धुधली हो रही फिजा
सड़क पर जाम से धुधली हो रही फिजा

जागरण संवाददा़कता, रुद्रपुर: औद्योगिक नगरी में बढ़ते प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण शहर के मुख्य चौराहों पर लगने वाला जाम है। सड़क पर लगने वाले जाम के चलते पूरी फिजा धुधली हो रही है। जिसमें वाहनों के ईधन के साथ जीवन भी खर्च हो रहा है। जिले के मुख्य चौराहों पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार जाम के समय सैकड़ों वाहन एक ही जगह पर खड़े होकर धुआं छोड़ते हैं, जिससे प्रदूषण को सबसे अधिक बढ़ावा मिलता है। वाहनों से निकलने वाले धुएं में सबसे ज्यादा खतरनाक कॉर्बन मोनो ऑक्साइड, कार्बन डाई ऑक्साइड, हाइड्रोजन सल्फाइड आदि गैस हैं।

...........

इन चौराहों पर रहता है जाम

सबसे अधिक जाम की स्थिति डीडी चौक पर रहती है। जहां से दिन भर वाहन रेंग-रेंग कर निकलते हैं। इसके अलावा इंदिरा चौक, परशुराम चौक, पीएसी गेट, काशीपुर बाइपास रोड आदि पर जाम की स्थिति रहती है। अधिकतर चौराहों पर जाम को खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी ही नहीं दिखाई देते हैं। अधिकतर लोग प्रदूषण का कारण औद्योगिक इकाइयों को मानते हैं लेकिन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार रिपोर्ट बताती है कि 10 से 15 मिनट लगने वाले जाम के कारण प्रदूषण में सबसे ज्यादा वृद्धि होती है।

....

स्कूल की छुट्टी के समय जाम स्वत: लग जाता है। कुछ जगहों पर सड़कें बन रही इसलिए जाम लग जाता है। बैरियर व डिवाइडर लगाकर जाम रोकने का प्रयास किया जा रहा है। स्कूल की छुट्टी के समय अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती भी की जाती है।

-मनीष शर्मा, यातायात निरीक्षक, रुद्रपुर

.......

सड़कों पर जाम के चलते लोगों को रोज परेशानी उठानी पड़ती है। जिससे समय के साथ ही स्वास्थ भी खराब हो रहा है। ऐसे में जाम से निजात दिलाने को ठोस प्रयास करने की जरूरत है।

-चित्रा, रुद्रपुर

........

जाम के चलते लोगों को रोज परेशानी का सामना करना पड़ता है। इससे हवा में प्रदूषण में खूब बढ़ रहा है। जिससे आए दिन लोग बीमार हो रहे हैं।

-महबूब अंसारी, रुद्रपुर

.......

कार्बन मोनो ऑक्साइड से श्वसन प्रणाली में खराबी आ सकती है। जिससे फेफड़े खराब हो सकते हैं। इस समस्या से निदान को ओवरब्रिज निर्माण एक अच्छा विकल्प है।

-रवि गहलोत, रुद्रपुर

...........

सड़कों पर लगने वाले जाम का बड़ा कारण टुकटुक वाले हैं। जाम के दौरान लोग इंजन नहीं बंद करते, जिससे प्रदूषण बढ़ता है। इंजन बंद करने की जरूरत है।

-बाबू मजूमदार, शिक्षक, रुद्रपुर

chat bot
आपका साथी