सलमान खान के खिलाफ वाल्मीकि नेता ने दी तहरीर

वाल्मीकि समाज के लोगों ने अभिनेता सलमान खान पर समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में प्रदर्शन किया। इस दौरान उनके खिलाप तहरीर भी दी गई।

By BhanuEdited By: Publish:Fri, 22 Dec 2017 10:22 AM (IST) Updated:Fri, 22 Dec 2017 09:24 PM (IST)
सलमान खान के खिलाफ वाल्मीकि नेता ने दी तहरीर
सलमान खान के खिलाफ वाल्मीकि नेता ने दी तहरीर

खटीमा, ऊधमसिंह नगर [जेएनएन]: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का मुसीबतों से चोली दामन का साथ नजर आ रहा है। एक बार फिर वह वाल्मीकि समाज के विरुद्ध की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में फंस गए हैं। गुस्साए लोगों ने कोतवाली में प्रदर्शन कर उनके खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी। इसमें अभिनेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की गई है। 

वाल्मीकि समाज के लोग सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष संतोष गौरव के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सीओ बीएल मधवाल से मुलाकात की। उनका कहना था कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान ने फिल्म के प्रोमोशन के दौरान राष्ट्रीय न्यूज चैनल पर समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। इससे उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है। कुछ लोग इस बयान को आधार बनाकर समाज का अपमान कर रहे हैं। 

उपाध्यक्ष गौरव ने इस मामले में फिल्म अभिनेता के विरुद्ध नामजद तहरीर एसएसआइ जगदीश ढकरियाल को सौंपी। इसमें आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह इस मामले में विधिक राय लेंगे। 

यह भी पढ़ें: दादी और नानी ने दून से दिया अनुष्का-विराट को आशीर्वाद

यह भी पढ़ें: विराट-अनुष्का के विवाह की चर्चा के बीच सुर्खियों में अनंत धाम 

chat bot
आपका साथी