वन विभाग ने आम के बाग से बरामद की लाखों की वन संपदा

बाजपुर : वन विभाग द्वारा बरहैनी वन क्षेत्र से अवैध रूप से काटी गई वन संपदा के नौ गिल्टे स्वार क्ष

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Sep 2018 08:12 PM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 08:12 PM (IST)
वन विभाग ने आम के बाग से बरामद की लाखों की वन संपदा
वन विभाग ने आम के बाग से बरामद की लाखों की वन संपदा

बाजपुर : वन विभाग द्वारा बरहैनी वन क्षेत्र से अवैध रूप से काटी गई वन संपदा के नौ गिल्टे स्वार क्षेत्र में एक आम के बगीचे से बरामद किए गए हैं। प्रभागीय वनाधिकारी तराई केंद्रीय कल्याणी के निर्देशन में एसओजी प्रभारी रूपनारायण गौतम द्वारा मुखबिर की सूचना पर स्वार जिला रामपुर स्थित एक आम के बाग में छापामारी की, जहां से इमारती लकड़ी शीशम के नौ गिल्टे बरामद कर लिए जिनका मूल्य लगभग एक लाख रुपये बताया गया है, जबकि आरोपित मौके से फरार होने में सफल रहे। बरामद माल को बरहैनी वन चौकी की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। टीम में हेम नेगी, कैलाश तिवारी, डीबी पाठक, पी.तिवारी, नीरज तिवारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी