किसानों को धान खरीद का पांच करोड़ हुआ भुगतान

ऊधमसिंह नगर जिले में धान खरीद का बकाया कम करने के लिए करीब पांच करोड़ की धनराशि किसानों के खाते में डाल दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 06:55 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 06:55 PM (IST)
किसानों को धान खरीद का पांच करोड़ हुआ भुगतान
किसानों को धान खरीद का पांच करोड़ हुआ भुगतान

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : ऊधमसिंह नगर जिले में धान खरीद का बकाया कम करने के लिए करीब पांच करोड़ की राशि किसानों के खाते में भेज दी गई है। जिसके बाद अभी तक कुल 50 फीसद से अधिक का भुगतान किसानों को कर दिया गया है जबकि करीब 182 करोड़ की धनराशि अभी किसानों को दी जानी है।

जिले में सरकारी धान क्रय केंद्रों पर इस बार एक सप्ताह में भुगतान की उम्मीद लगाए बैठे किसानों को फिर से मायूस होना पड़ रहा है। धान खरीद बंद होने के दो माह बाद भी उन्हें अभी तक पूरा भुगतान नहीं किया जा सका है। किसानों व सहकारिता विभाग से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को समीक्षा बैठक आयोजित की। जिसमें किसानों को दीनदयाल उपाध्याय कृषि ऋण का लक्ष्य शत प्रतिशत हासिल करने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए। किसानों को शून्य फीसद ब्याज पर कृषि ऋण उपलब्ध कराया जाना है। सीडीओ ने कहा कि जरूरतमंद किसानों को कृषि ऋण उपलब्ध कराने में किसी तरह की कोताही न बरती जाए।

बैठक में धान खरीद के बाद किसानों की बकाया धनराशि के बारे में भी चर्चा हुई। बैठक में सहकारिता विभाग के सभी एडीओ मौजूद थे। बैठक के बाद सहायक निबंधक हरीश चंद्र खंडूरी ने बताया कि बीते एक जनवरी को कुल पांच करोड़ 33 लाख की धनराशि शासन से प्राप्त हुई है। जिसे 22 अक्टूबर तक धान बिक्री करने वाले किसानों के खाते में भेज दिया गया है जबकि बकाया 182.4 करोड़ की राशि शीघ्र ही दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी