आरसीइपी के विरोध में उतरे किसान व दुग्ध उत्पादक

जागरण संवाददाता रुद्रपुर आसियान देशों के साथ हो रहे मुक्त व्यापार समझौते से देश का आम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Nov 2019 11:47 PM (IST) Updated:Mon, 04 Nov 2019 11:47 PM (IST)
आरसीइपी के विरोध में उतरे किसान व दुग्ध उत्पादक
आरसीइपी के विरोध में उतरे किसान व दुग्ध उत्पादक

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : आसियान देशों के साथ हो रहे मुक्त व्यापार समझौते से देश का आम किसान व व्यापारी तबाह हो जाएगा। विदेशी दुग्ध पदार्थ व अन्य उत्पाद सस्ते दामों पर देश में आएगा, जिससे रोजगार छिनेगा। ये बातें किसानों व दुग्ध उत्पादकों ने आरसीइपी के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान कही। इस दौरान किसानों ने मुक्त व्यापार समझौता आरसीइपी की प्रतीकात्मक प्रतियां भी जलाई।

रीजनल कंप्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप, आरसीइपी समझौते के विरोध में किसान व व्यापारी लामबंद हो गए हैं। सोमवार को गल्ला मंडी परिसर में जुटे किसानों ने भारत सरकार स्तर पर हो रहे इस समझौते के बुरे परिणामों से अवगत कराया। किसान नेता कर्नल प्रमोद शर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय समग्र आर्थिक भागीदारी के नाम से 16 देशों के बीच प्रस्तावित इस मुक्त व्यापार समझौते में भारत, जापान, चीन, दक्षिण कोरिया, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड व दक्षिण पूर्वी एशिया के देश शामिल हैं। इसके अनुसार विदेश से आयात होने वाले दुग्ध पाउडर पर लगने वाला आयात शुल्क व अन्य टैरिफ खत्म हो जाएगा। इस तरह चीन आदि देशों से आने वाला दुग्ध पाउडर, बीज व अन्य उत्पादों से देश की आर्थिक व्यवस्था जमींदोज हो जाएगी। किसान नेता तजिदर विर्क ने कहा कि अभी से देश की आम जनता नहीं चेती तो आगे जाकर परिणाम भयावह हो सकते हैं। किसान जगदीश सिंह ने कहा कि सरकारी एमएसपी से बहुत कम दाम पर किसानों का धान खरीदा जा रहा है। किसानों की मेहनत की कमाई बिचौलिए खा रहे हैं। जबकि अधिकारी मूक दर्शक बने हैं। इस मौके पर अंकित यादव, शुभम राय, अंकुर राय, ओमप्रकाश, जसवीर सिंह, संतोष सिंह, बलदीप सिंह, अमनदीप सिंह, अरुण शर्मा, राजेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे। ब

chat bot
आपका साथी