बीस गांव की जमीन को लेकर किसान ने शुरू किया आंदोलन

जिला कलक्ट्रेट न्यायालय द्वारा फरवरी माह में 20 गांवों व शहरी क्षेत्र की भूमि पर लगी रोक के विरोध में आंदोलन शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 11:42 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:13 AM (IST)
बीस गांव की जमीन को लेकर किसान ने शुरू किया आंदोलन
बीस गांव की जमीन को लेकर किसान ने शुरू किया आंदोलन

संवाद सहयोगी, बाजपुर : जिला कलक्ट्रेट न्यायालय द्वारा फरवरी माह में 20 गांवों व शहरी क्षेत्र की करीब 5838 एकड़ भूमि की खरीद-फरोख्त पर लगाई गई रोक हटाने की मांग को लेकर प्रभावित किसान भाकियू के ग्राम अध्यक्ष रम्पुरा शाकर सतवंत सिंह वैंस ने अकेले हिम्मत करते हुए मंगलवार सुबह छह बजे से शहर के मध्य स्थित भगत सिंह चौक पर अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ कर दिया है।

देखते ही देखते हुए उन्हें सैकड़ों लोगों का समर्थन मिलना शुरू हो गया है। उनके इस कदम को जहां प्रभावित किसानों द्वारा सराहा जा रहा है। वहीं धरने पर बैठे किसान का कहना है कि वह शहीद-ए आजम भगत सिंह की शरण में हैं जिन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के जुल्म को सहने की बजाय शहादत को कबूल किया था। हमारी एक ही मांग है कि जमीन की खरीद-फरोख्त पर लगी रोक तत्काल हटनी चाहिए। इस आशय का आदेश मिलने पर ही उनका धरना खत्म होगा। वहीं उन्हें विभिन्न सामाजिक व राजनैतिक संगठनों का अपार समर्थन भी मिल रहा है। इस मौके पर भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह रंधावा, जगतार सिंह बाजवा, जसवीर सिंह भुल्लर, बलविदर सिंह, अकालजोत सिंह, मंदीप सिंह, सन्नी संधू, अमरजीत सिंह, भगवंत म्यान, छात्रसंघ अध्यक्ष मयंक दिवाकर, उपाध्यक्ष अभिषेक यादव, बंटी चौधरी, राजकिशोर आदि मौजूद थे।

-----------

सोशल साइड पर लाइव आकर वैंस ने दी जानकारी

मंगलवार को भगत सिंह चौक पर प्रतिमा के नीचे सतवंत सिंह वैंस अचानक आकर धरने पर बैठ गए और अपने सहयोगियों की मदद से सोशल साइड पर लाइव आकर सभी को अपने मकसद से अवगत कराया। कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि सरकार जान-बूझकर इस मामले को उलझाकर रखना चहती है इसी वजह से प्रभावितों को न्याय नहीं मिल रहा है तथा सरकार की घोषणाएं भी झूठी साबित हो रही हैं। उन्होंने सभी से राजनीति से अलग हटकर इस संकट की घड़ी में प्रभावितों के सहयोगी बनने का अनुरोध किया है।

---------

इन्होंने दिया वैंस के धरने को समर्थन

शहीद-ए आजम भगत सिंह चौक पर धरने पर बैठे सतवंत सिंह वैंस को छात्रसंघ, अंतराष्ट्रीय हिदू परिषद, बाजपुर बचाओ संघर्ष समिति समेत तमाम सामाजिक संगठनों के साथ ही कुछ राजनैतिक संगठनों ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया। इस दौरान सतवंत सिंह वैंस ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस मामले में कोई राजनीति नहीं होनी है और वह स्वयं भी किसी राजनीति से ताल्लुक नहीं रखते हैं। इस पर समर्थन देने पहुंचे सभी लोगों ने कहा कि इस मामले में वह लोग बिना किसी राजनीति के सहयोगी बनने के लिए आए हैं।

chat bot
आपका साथी