ढाई करोड़ यूसीएफ से मिलने की उम्मीद

गेहूं खरीद सीजन में शनिवार तक करीब दो लाख 60 हजार 805 क्विटल गेहूं की खरीद तीन हजार 469 किसानों से की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 12:19 AM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 12:19 AM (IST)
ढाई करोड़ यूसीएफ से मिलने की उम्मीद
ढाई करोड़ यूसीएफ से मिलने की उम्मीद

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : गेहूं खरीद सीजन में शनिवार तक करीब दो लाख 60 हजार 805 क्विटल गेहूं की खरीद तीन हजार 469 किसानों से की गई है। वहीं 32 करोड़ 89 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। सहकारिता विभाग का कहना है कि यूसीएफ से लगभग ढाई करोड़ रुपये और मिलने की उम्मीद है।

मालूम हो कि जिले में चल रही गेहूं खरीद अब अपने अंतिम चरण में है। इसके लिए सहकारिता विभाग पेंडिग बिलों का भुगतान लेने के लिए बिल भी लगा चुका है। जिला सहायक निबंधक सहकारी समितियां हरिश्चंद्र खंडूरी ने बताया कि कुल 139 क्रय केंद्रों में गदरपुर व बाजपुर में खरीद का आंकड़ा बेहतर नहीं है। बाकी ब्लॉकों में क्रय कुछ हद तक हो रही है। सबसे अधिक खटीमा में गेहूं की खरीद हुई है। इसके साथ ही सहकारिता विभाग ने अपनी पेंडेसी खत्म करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। विभाग की मानें तो अब तक जहां 32 करोड़ 89 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। वहीं अब यूसीएफ से करीब ढाई करोड़ रुपए की राशि और मिलने की उम्मीद है। कोशिश यही है कि किसानों का भुगतान 24 घंटे के अंदर हर हाल में हो जाए। अब तक की स्थितियों से यह बात साफ हो गई है कि बजट को लेकर किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई। यह राशि इसी सप्ताह मिलने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी