अखंड भारत के लिए सबको आना होगा आगे

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने अखंड भारत बनाने की शपथ ली।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Aug 2022 07:05 PM (IST) Updated:Tue, 16 Aug 2022 07:05 PM (IST)
अखंड भारत के लिए सबको आना होगा आगे
अखंड भारत के लिए सबको आना होगा आगे

अखंड भारत के लिए सबको आना होगा आगे

संसू, गदरपुर : ग्राम मजराशीला में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने अखंड भारत बनाने के लिए शपथ ली।

मंगलवार को ग्राम मजराशीला में हुई परिषद की बैठक में प्रांत अध्यक्ष आरके महाजन ने कार्यकर्ताओं को अखंड भारत बनाने के लिए शपथ दिलाई। कहा कि भारत तब तक अखंड रहा, जब तक यहां केवल सनातनी हिंदू रहते थे। तब अखंड भारत का क्षेत्रफल 90 लाख वर्ग किलोमीटर था, जो खंडित होने के बाद 32.50 वर्ग लाख किमी तक सिमट गया। उन्होंने कहा कि जब जर्मनी वियतनाम खंडित होने के बावजूद एक हो सकते हैं तो भारत क्यों नहीं। उन्होंने कहा देश के ग्रामीण क्षेत्रों में संगठन की एक लाख इकाइयां गठित करने का कार्यक्रम जल्द पूरा हो जाएगा। कार्यक्रम की अगुआई सोहनलाल सैनी व संचालन अमित ढींगरा ने किया। इस मौके पर हरचरण सिंह चन्ना, विजया पांडे, मुकेश फोगाट, मनीषा वर्मा, गोपाल कश्यप, राजेश कुमार, राजकुमार, दिनेश सैनी, बहादुर कश्यप, अजय सैनी, गुरदीप सिंह, उमेश सिंह, परमजीत कौर, ललिता देवी, मूर्ति देवी आदि थे।

chat bot
आपका साथी