जंगल का हर पेड़ सिसकता, हरियाली खोता है

संवाद सहयोगी, खटीमा : संस्कार भारती की ओर से आयोजित काव्य गोष्ठी में कवियों ने सम-सामि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Apr 2018 08:57 PM (IST) Updated:Thu, 26 Apr 2018 08:57 PM (IST)
जंगल का हर पेड़ सिसकता, हरियाली खोता है
जंगल का हर पेड़ सिसकता, हरियाली खोता है

संवाद सहयोगी, खटीमा : संस्कार भारती की ओर से आयोजित काव्य गोष्ठी में कवियों ने सम-सामयिक विषयों पर रचनाएं प्रस्तुत की। वहीं बाल साहित्यकार रावेंद्र रवि को सम्मानित भी किया गया।

राणा प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता ललित मित्तल और संचालन नरेश तिवारी ने किया। युवा कवि रावेंद्र रवि ने अपनी कविता-जंगल का हर पेड़ सिसकता, हरियाली खोता है, प्रस्तुत कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। ओमप्रकाश मिश्र ने रत्न जडि़त सिंघासन पर, नहीं आज से बैठूंगा, चरणजीत सिंह राना ने सभी लोगों में समरसता हो, रामचंद्र दद्दा ने आज पॉलीथिन का जमाना है, डिसपोजल को लाना है, रघुराज सिंह यादव ने बहुत टूटा, बहुत बिखरा अभी तक संभल नहीं पाया तथा डॉ. तुलसी राम ने सब जाएंगे आगे-पीछे हाथ पसारे जाएंगे रचनाएं प्रस्तुत की। इस मौके पर तेज सिंह शाक्य, प्रमोद पांडे, डॉ. सुबोध तिवारी, दुर्बल बिंद, अनिल मिश्र, रामस्ननेही मिश्रा, रमेश ओली, पीयूष शर्मा, श्रृद्घा शर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी