मुकदमा दर्ज होने से आक्रोशित युवकों ने किया एसआई का घेराव

संवाद सहयोगी बाजपुर भाजपा नेता की तहरीर पर दो युवकों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट व आईटी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Jul 2019 11:48 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jul 2019 06:36 AM (IST)
मुकदमा दर्ज होने से आक्रोशित युवकों ने किया एसआई का घेराव
मुकदमा दर्ज होने से आक्रोशित युवकों ने किया एसआई का घेराव

संवाद सहयोगी, बाजपुर : भाजपा नेता की तहरीर पर दो युवकों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट व आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज होने की जानकारी से भड़के सिख समुदाय के दर्जनों युवक कोतवाली जा धमके जहां मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी का घेराव किया तथा पुलिस पर दवाब में काम करने का आरोप लगाया।

रविवार को सिख समुदाय के दर्जनभर युवा एकत्रित होकर कोतवाली जा पहुंचे जहां मौके पर मौजूद बरहैनी चौकी प्रभारी दीपक कौशिक का घेराव कर अपनी बात रखी। उनका कहना था कि बबलू नामधारी ने सिर्फ पोस्ट अपलोड की थी जिसमें उसने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग नहीं किया था, लेकिन पुलिस ने राजनैतिक दवाब के चलते बबलू के खिलाफ गलत तरीके से मामला दर्ज किया है, जोकि न्याय संगत नहीं है। उन्होंने बबलू नामधारी के खिलाफ दर्ज मुकदमे में निरस्त करने की मांग की। साथ ही मामले को लेकर एसएसपी से भी मुलाकात करने की बात कही गई। बताते चलें कि बीते दिनों नगरपालिका चुनाव में परिणाम आने के पश्चात सिख समुदाय के युवक बबलू नामधारी ने चुनाव परिणाम को लेकर सोशल साइट फेसबुक पर एक पोस्ट अपलोड करने का आरोप बीजेपी की ओर से लगाया गया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाली पहुंचने वालों में विक्रमजीत सिंह गिल, मंदीप नरवाल, गुरजीत सोही, अजीतपाल सिंह, बब्बू नामधारी, च्योत सिंह, अमरजीत सिंह संधू, लवकेश, सुरजीत सिंह, गुरमीत सिंह, उपकार सिंह आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी