विद्युत कर्मियों की संघर्ष समिति गठित, आज से करेंगे कार्य बहिष्कार

संवाद सहयोगी, पंतनगर : परिसर में नियमों को ताक पर रखकर की गई सुरक्षाधिकारी की नियुक्ति

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 06:01 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 06:01 PM (IST)
विद्युत कर्मियों की संघर्ष समिति गठित, आज से करेंगे कार्य बहिष्कार
विद्युत कर्मियों की संघर्ष समिति गठित, आज से करेंगे कार्य बहिष्कार

संवाद सहयोगी, पंतनगर : परिसर में नियमों को ताक पर रखकर की गई सुरक्षाधिकारी की नियुक्ति सहित उनकी विवादित कार्यशैली को लेकर पंतनगर में विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। मंगलवार को पंतनगर के विद्युत कर्मियों ने संघर्ष समिति का गठन करते हुए सुरक्षाधिकारी के हटने तक बुधवार से नौ से 11 बजे (दो घटे) तक कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

विद्युतकर्मी राजेंद्र सिंह ने कहा कि मंगलवार को विद्युतकर्मियों की बैठक हुई। बैठक में सात सदस्यीय संघर्ष समिति का गठन किया गया। कहा कि सुरक्षाधिकारी के न हटने तक दो घंटे तक कार्य बहिष्कार किया जाएगा, लेकिन इस दौरान विद्युत आपूर्ति चालू रहेगी। वहीं, किसी गड़बड़ी की दशा में कार्यबहिष्कार समय के बाद ही दुरुस्त किया जाएगा। विद्युत विभाग संघर्ष समिति में संतोष त्रिपाठी, एससी शर्मा, एमसी पाडे, राजेंद्र सिंह, जेसी भगत एवं एसके पाठक को नामित किया गया है।

chat bot
आपका साथी